23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर में डूबने से दो युवकों की मौत

बर्नपुर के पुर्णिया तालाब, करीम डंगाल में फैला है मातम बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रविवार की सुबह नेहरू पार्क समीप दामोदर नदी घाट में हाथ-पैर धोने के क्रम में फिसलकर नदी में गिरने से पुरनिया तालाब निवासी प्रभात महतो (21)तथा उसे बचाने के क्रम में करीम डंगाल निवासी सद्दाम हुसैन खान उर्फ पिंटू (22) […]

बर्नपुर के पुर्णिया तालाब, करीम डंगाल में फैला है मातम
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रविवार की सुबह नेहरू पार्क समीप दामोदर नदी घाट में हाथ-पैर धोने के क्रम में फिसलकर नदी में गिरने से पुरनिया तालाब निवासी प्रभात महतो (21)तथा उसे बचाने के क्रम में करीम डंगाल निवासी सद्दाम हुसैन खान उर्फ पिंटू (22) की मौत डूबने से हो गयी. दोनों को तैरना नहीं आने के कारण यह हादसा हुआ.
हीरापुर थाना पुलिस ने स्थानीय तैराकों के सहयोग से चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला. हीरापुर पुलिस ने दोनों शवों को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इलाके में शोक पसरा हुआ है.
पुलिस के अनुसार सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिये आठ दोस्तों का समूह रोजाना की तरह रविवार की सुबह नेहरू पार्क समीप दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे. प्रैक्टिस समाप्त होने पर सभी नेहरू पार्क समीप दामोदर नदी घाट में हाथ,पैर धो रहे थे.
इसी दौरान पत्थर से पैर फिसलने से गिरने से पुरनिया तालाब निवासी प्रभात महतो (21) नदी के गहरे पानी में डूबने लगा. जिसे देख उसका मित्र करीम डंगाल निवासी सद्दाम हुसैन खान उर्फ पिंटू (22) ने उसे बचाने के लिये नदी में छलांग लगा दी. लेकिन तैरना नहीं आने के कारण दोनों डूबने लगे. इस दौरान बाकी बचे छह दोस्तों ने उन लोगों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाये. उनका शोर सुनकर स्थानीय निवासियों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन नदी के तल में जाने के कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका.
सूचना पाकर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने स्थानीय तैराकों की सहायता से दोनों को खोजने का काफी प्रयास किया. दो घंटे के पश्चात नदी से सद्दाम का शव बाहर निकाला गया.
जबकि चार घंटे की खोजबीन करने पर प्रभात का शव भी नदी से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. शवों को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया. घटना के कारण इलाके में शोक का माहौल है.
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गहरे मित्र थे तथा सरकारी नौकरी के लिये रोजाना पुरनिया तालाब स्थित कंप्टीटेटिव लाइब्रेरी में तैयारी करने के लिये जाया करते थे. सद्दाम आरके मिशन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर से फ्रीज बनाने की ट्रेनिंग के साथ इगAू से बीए की पढ़ाई भी कर रहा था.
जबकि प्रभात सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी में जुटा था. रविवार की शाम प्रभात का अंतिम संस्कार कालाझरिया श्मशान घाट में किया गया. उसके पिता किशोर महतो ट्रक चालक है. प्रभात दो भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़ा था. सद्दाम के पिता मुबारक अंसारी ठेकेदार है. वह तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें