17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड ऑफिस जाने से निजात

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) से संबद्ध स्कूलों में छात्रों के स्थानांतरण के लिए अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. बोर्ड ने प्रक्रिया अब आसान कर दी है. अब ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर काउंटर साइन कराने के लिए अभिभावकों को बोर्ड ऑफिस नहीं जाना होगा. काउंटर साइन के बिना बच्चे सीबीएसइ […]

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) से संबद्ध स्कूलों में छात्रों के स्थानांतरण के लिए अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. बोर्ड ने प्रक्रिया अब आसान कर दी है.
अब ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर काउंटर साइन कराने के लिए अभिभावकों को बोर्ड ऑफिस नहीं जाना होगा. काउंटर साइन के बिना बच्चे सीबीएसइ के एक स्कूल से दूसरे स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं. बोर्ड ने इससे संबंधित सकरुलर सभी स्कूलों को भेज दिया है.
सीबीएसइ को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि टीसी पर काउंटर साइन की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब सीबीएसइ ने स्कूलों को एक फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया है. स्कूल अपने यहां से पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र-छात्रओं की जानकारी इस फॉर्मेट में दर्ज कर वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे.
शपथ पत्र, अखबारी विज्ञापन का था प्रावधान
सर्टिफिकेट में नाम, उपनाम या उम्र संबंधी बदलाव के लिए पुराने नियमानुसार अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करा देने व शपथ पत्र (एफिडेविट) देने से काम हो जाता था. एचआरडी मिनिस्ट्री के अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में आ रहे आवेदनों की बढ़ती संख्या ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे.
सर्टिफिकेट जारी होने के पांच से 10 साल बाद तक भी बदलाव के लिए आवेदन आते रहते थे. इससे न केवल परेशानी बढ़ती थी, बल्कि कुछ छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने का ज्यादा अवसर प्राप्त करने के लिए सुविधा का दुरुपयोग भी करते थे. इन सब बातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें