Advertisement
ममता सरकार के चार साल पूरे
आसनसोल : तृणमूल सरकार के गठन के चार वर्ष पूरे होने पर बुधवार को सूचना व संस्कृति विभाग ने दो टैबलो निकाला. इनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जायेगा. महकमा शासक कार्यालय में अमिताभ दास ने हरी झंडी दिखाकर इन्हेंरवाना किया. एसडीआई (ओसी) समाप्ति घोष समेत सूचना विभाग के कई […]
आसनसोल : तृणमूल सरकार के गठन के चार वर्ष पूरे होने पर बुधवार को सूचना व संस्कृति विभाग ने दो टैबलो निकाला. इनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जायेगा.
महकमा शासक कार्यालय में अमिताभ दास ने हरी झंडी दिखाकर इन्हेंरवाना किया. एसडीआई (ओसी) समाप्ति घोष समेत सूचना विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. टैबलो में सवार लोक कलाकारों ने गीत व संगीत के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान किया.
महकमा शासक श्री दास ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष के शासनकाल में सरकार की उपलब्धियों तथा विभिन्न योजनाओं का प्रचार करने के लिए टैबलो निकाला गया.
एक टैबलो बर्नपुर, कुल्टी आदि क्षेत्रों की परिक्रमा कर सालानपुर जायेगा. जबकि दूसरा टैबलो आसनसोल शहर की परिक्रमा कर रानीगंज पहुंचेगा. इस दौरान टैबलो में मौजूद लोक कलाकार गीत, संगीत प्रस्तुत कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
विभिन्न ब्लॉकों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे.
प्रचार अभियान 24 मई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कन्याश्री प्रकल्प की सराहना यूएन, यूनेस्को समेत दुनिया के विभिन्न देशों ने की है. मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा का अवसर प्रदान कर कम उम्र में विवाह को रोकना है. युवकों के लिये युवाश्री, शिक्षाश्री प्रकल्प की शुरूआत की गयी. जबकि राज्य सरकार द्वारा बेघर तथा सरकारी जमीन पर रहे रहे लोगों को अपना घर बनाने के लिये जमीन का पट्टा प्रदान किया गया.
बर्दवान में भी आयोजन
बर्दवान. क चहरी परिसर में जिला परिषद ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें जिलाधिकारी डॉ सौमित्र मोहन, जिला परिषद सभाधिपति देबू टूडू, अतिरिक्त जिलाधिकारी ऋषिकेश मुदी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष नारायण हाजरा चौधरी और कर्माध्यक्ष गुलाम जजिर्स आदि मौजूद थे. बर्दवान के लोक कलाकारों ने इस अवसर पर कवि गान, लोक संगीत पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement