Advertisement
एचसीएल के लिए कमेटी गठित
उद्योगों की बंदी के बजाय स्थापना पर मोदी सरकार का ध्यान आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक व पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) को चालू करने के लिए केंद्रीय सरकार ने विशेष कमेटी गठित की है. यह कमेटी विभिन्न पहलूओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार […]
उद्योगों की बंदी के बजाय स्थापना पर मोदी सरकार का ध्यान
आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक व पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) को चालू करने के लिए केंद्रीय सरकार ने विशेष कमेटी गठित की है.
यह कमेटी विभिन्न पहलूओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रललय को सौंपेंगी. इसके बाद सरकार उचित कदम उठायेगी. वे गुरुवार को आसनसोल होटल इन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की बंगाल यूनिट ने कोलकाता नगर निगम व 91 नगरपालिका चुनावों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की इसकी समीक्षा की है. चिन्हित कमियों को शीघ्र दूर किया जायेगा. संसदीय चुनाव की तरह आसनसोल महकमा के चार शहरी निकायों के चुनावों में पार्टी को जीत मिलेगी. सत्ताशीन पार्टी रिगिंग, हिंसा और धांधली कर जीत हासिल कर रही है.
निष्पक्ष चुनाव होने पर पार्टी की जीत पक्की है. हिंसा का जवाब हिंसा से देना उचित नहीं है. माकपा और तृणमूल में कोई अन्तर नहीं है. पहले माकपा और अब तृणमूल सत्ता में बने रहने के लिये हिंसा का सहारा ले रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बढ़ती नजदीकियों के बारे में उन्होंने कहा कि सिद्धान्तों के साथ समझौता कतई नहीं किया जायेगा. मीडिया इस मामले को तूल दे रहा है.
राज्य के विकास के लिए दोनों सरकारों का एक साथ मिल कर कार्य करना जरूरी है. उन्होंने फिर दावा किया कि नगरपालिका चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बावजूद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में कोई परिवर्त्तन नहीं किया जायेगा. पार्टी विरोधी शक्तियां इसे हवा दे रही हैं.
श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर जिला के पिंगला में गुरुवार को हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. विस्फोट से 25 व्यक्तियों की मौत हुई है. इस घटना में तृणमूल नेता सह कारखाना के मालिक की भी मौत हुई है.
पटाखा के साथ कुछ और बनाने का भी काम हो रहा था. राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से जांचकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें. राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करे. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल विधायक समीक भट्टाचार्य के नेतृत्व में पिंगला गया है. शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पार्टी को प्राप्त होगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री श्री मोदी इस्को स्टील प्लांट के आधुनिक तथा विस्तारित प्लांट का उद्घाटन ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत करेंगे. राजनीति से उपर उठकर भाजपा सरकार देशहित तथा जनहित के लिये काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को बनाया वर्षो सत्ता पर रही लेकिन दूसरे पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिये.
दो लाख करोड़ रुपये के कोलगेट घोटाले ने कांग्रेस की राजनीति पर से पर्दा हटा दिया. कांग्रेस को अपनी कथनी तथा करनी पर ध्यान देने की जरूरत है.
मौके पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्या, राष्ट्रीय परिषद सदस्य एसएन लांबा, आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, जिला सचिव प्रशांत चक्रवर्त्ती तथा आलोक सिंह आदि मौजूद थे.
हमला के आरोपितों को मिली जमानत
आसनसोल. बीते 18 अप्रैल को बाइक सवार पर हमला करने के मामले में चंडी गोराई तथा गणोश गोराई को गिरफ्तार कर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने गुरुवार को उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि हमीदनगर निवासी व शिकायतकर्ता मोहम्मद इबरार अहमद बीते 18 अप्रैल को बाइक से अपने साला राजा अहमद के साथ जा रहे थे. उसी क्रम में उनके साला राजा के उपर हमला किया गया. जिसमें वह घायल हो गया था. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने दर्जन भर लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement