Advertisement
व्यवसाय का होगा विकास
रानीगंज : फासबेक्की की ओर से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में इलाके के विभिन्न उद्योगों से जुड़े समस्याओं को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिम बंगाल उद्योग विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा गुप्ता, जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन, एसडीओ अमिताभ दास, फोसबेक्की के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी […]
रानीगंज : फासबेक्की की ओर से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में इलाके के विभिन्न उद्योगों से जुड़े समस्याओं को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिम बंगाल उद्योग विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा गुप्ता, जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन, एसडीओ अमिताभ दास,
फोसबेक्की के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, सुब्रत दत्ता, संदीप भलोटिया, विष्णु बाजोरिया आदि उपस्थित थे. सेमिनार के दौरान व्यवसायियों ने डब्ल्यूबीआइडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गुप्ता को 13 सूत्री मांगों एवं सुझाव से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
अंचल के प्रसिद्ध पूनम बिस्कुट कारखाना के बंद होने, म्यूटेशन और कन्वरसेशन, बिजली, जमीन अधिग्रहण, पंचायत क्षेत्र, सरकारी असहयोग की समस्याओं को सेमिनार में उठाया गया. दुर्गापुर के उद्योगपति संजय पटवारी व आरके अग्रवाल ने कहा कि मौलिक अधिकार के तहत वे क्षेत्र में कार्यगति बढ़ाना चाहते हैं. मौके पर बांकुड़ा के उद्योगपति विष्णु बाजोरिया ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों पर यदि सरकार सक्रिय नहीं होगी तो सभी का नुकसान होगा.
वहीं अन्य उद्योपतियों ने बताया का कहना था कि बिजली दर में कमी होनी चाहिए. बंदरगाह पर माल उतारने में समस्याएं आती है. छोटे व्यवसायियों से पीएसयू माल नहीं खरीदते हैं. प्रदूषण क्लियरेंस में काफी परेशानी होती है. अड्ड की जमीन को लेकर कई उद्योग पतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सभी के विचार से अवगत होने के बाद डॉ गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार अंचल का औद्योगिक विकास करने के लिये वचनबवद्ध है. संभावनायें काफी हैं लेकिन संयुक्त योजनाबद्ध कार्यक्रम जरूरी है. इससे समस्या का निपटारा हो सकेगा. आपके हाथों में आरटीआई है, ऑन लाइन की व्यवस्था है, मीडिया है. अंत में उन्होंने कहा कि अंचल में विकास की काफी संभावनाएं हैं. पुन: बैठक की जरूरत है. समस्या का समाधान होगा.
सोच साकारात्मक होनी चाहिए. डीएम डॉ मोहन ने कहा कि व्यवसाय के विकास के लिए राज्य सरकार तत्पर्य है. यदि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा होती है तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन संचालन आरपी खेतान ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सुब्रत दत्ता ने दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement