Advertisement
हथियार संग डकैत गिरफ्तार
बीरभूम के नलहाटी, बर्दवान के कांकसा में पुलिस को मिली सफलता पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना के लोहापुर स्थिति 60 नंबर हाइवे किनारे से डकैती की योजना बना रहे डकैतों के एक दल को गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों के दल में नलहाटी के एक ग्रामीण पुलिस […]
बीरभूम के नलहाटी, बर्दवान के कांकसा में पुलिस को मिली सफलता
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना के लोहापुर स्थिति 60 नंबर हाइवे किनारे से डकैती की योजना बना रहे डकैतों के एक दल को गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों के दल में नलहाटी के एक ग्रामीण पुलिस जिरात अली तथा सिविक पुलिस कर्मी फारुख शेख शामिल है.
छह अन्य डकैतों मालदा के वैष्णनगर के रहने वाले बताये गये. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार प्रात: नलहाटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद हाइवे किनारे एकत्र आठ सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक सिविक पुलिस तथा एक ग्रामीण पुलिस भी शामिल है. दोनों के नेतृत्व में ही मालदा से आये अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. इनके पास से दो नाइन एमएम पिस्तौल, एक रिवाल्वर तथा 17 राउंड गोली बरामद किया है. सभी को मंगलवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया.
वज्रपात से दो की मौत
दुर्गापुर. कांकसा थाना के वनकाठी अयोध्या गांव निवासी पारुल बाउरी (40) और तेलीपाड़ा निवासी वीरू बागदी (50) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया. पारुल बाउरी का मिट्टी के घर में वज्रपात हुआ, वहीं वीरू बागदी घर के बाहर कपड़ा हटाने के दौरान वज्रपात के चपेट में आया, जिससे इनकी मौत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement