आसनसोल : बैंकों की तर्ज पर डाकघर के बचत खाता धारकों को भी बैंक खाते में न्यूनतम राशि शेष रखनी होगी. न्यूनतम राशि शेष रखने के मानकों का पालन न करने वाले ग्राहकों के खाते से प्रति वर्ष एक सौ रूपये बतौर रख रखाव शुल्क कटौती की जायेगी. अब डाकघर में नया बचत खाता खोलने के लिए पांच सौ रूपये जमा कराने होंगे.
इसके बाद भी खाते में राशि निरंतर कम रहती है. तो बचत खाता स्वयं ही बंद हो जायेगा. आसनसोल प्रधान डाक घर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सुभाष चंद्र बारीक ने कहा कि डाक विभाग द्वारा भेजे गये नये दिशा निर्देशों के अनुसार बचत खाते में जमा के नियमों में कई बदलाव किये गये हैं. उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनी बैंकों की तरह ही डाक विभाग की ओर से ग्राहकों को अत्याधुनिक वित्तिय सुविधाएं दी जा रही हैं.
अधिकारी ने कहा कि अभी तक डाक घरों में न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता नहीं थी. नवीन आदेशों के तहत खाताधारक के खाते में 499 रूपये होने पर उसके खाते से एक सौ रूपये रख रखाव शुल्क काटा जायेगा. यह अंतिम एक सौ रूपये होने तक कटते रहेंगे. इसके बाद खाते को बंद कर दिया जायेगा.