दुर्गापुर : 13 फरवरी को सिर्फ पश्चिम बर्दवान जिला को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूसरी प्रशासनिक बैठक को लेकर पुलिस और प्रशासनिक आधिकारियों में व्यस्तता काफी बढ़ गयी है. जिला विभाजन के बाद मुख्यमंत्री ने पांच मार्च 2018 को पश्चिम बर्दवान जिला को लेकर और 29 नवम्बर 2018 को पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिला की एक साथ प्रशासनिक बैठक की थी.
Advertisement
पश्चिम बर्दवान जिला को लेकर मुख्यमंत्री की दूसरी प्रशासनिक बैठक को लेकर तैयारी जोरों पर
दुर्गापुर : 13 फरवरी को सिर्फ पश्चिम बर्दवान जिला को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूसरी प्रशासनिक बैठक को लेकर पुलिस और प्रशासनिक आधिकारियों में व्यस्तता काफी बढ़ गयी है. जिला विभाजन के बाद मुख्यमंत्री ने पांच मार्च 2018 को पश्चिम बर्दवान जिला को लेकर और 29 नवम्बर 2018 को पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिला […]
13 तारीख की बैठक की सुरक्षा को लेकर रविवार देर शाम जिला शासक शशांक सेठी और पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने अपनी टीम के साथ सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पीडीसीएल गेस्ट हाऊस का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री यहां विश्राम के लिए रुकेंगी.
दोपहर एक बजे से प्रशासनिक बैठक आरम्भ होगी.
बैठक में जिले के राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के उपकुलपति, जिला परिषद की सभाधिपति, सभी सदस्य, आसनसोल और दुर्गापुर नगर निगम के मेयर, मेयर परिषद सदस्य, जिले के सभी तृणमूल विधायक, आरटीए बोर्ड के सदस्य, पंचायत समिति के अध्यक्ष, सभी प्रखण्ड के बीडीओ, जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल के चेयरमैन, जिले के सभी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि आदि को इस बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement