17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकर्स यूनियन की नयी कमेटी का गठन

आसनसोल : आईएनटीटीयूसी के बैनर तले रेलवे हॉकर्स यूनियन द्वारा आसनसोल के सात नंबर प्लेटफार्म के निकट एक बैठक की गई. बैठक में राज्य के मंत्री मलय घटक के निर्देशानुसार कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. जिसमें आठ लोगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई. जिसका अध्यक्ष आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी अभिजीत घटक को […]

आसनसोल : आईएनटीटीयूसी के बैनर तले रेलवे हॉकर्स यूनियन द्वारा आसनसोल के सात नंबर प्लेटफार्म के निकट एक बैठक की गई. बैठक में राज्य के मंत्री मलय घटक के निर्देशानुसार कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. जिसमें आठ लोगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई. जिसका अध्यक्ष आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी अभिजीत घटक को बनाया गया. उपाध्यक्ष उत्पल सिन्हा को बनाया गया.

बाकी जो सदस्य हैं वह आपस में बैठक कर महासचिव, सचिव आदि पदों पर काबिज होंगे तथा अगली बैठक में संगठन को विस्तारित करने की योजना बनाई जाएगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजना तथा दीदी के बोलो मुख्य था.
इस मौके पर यूनियन के नेता गोपाल लाल ने बताया कि मंत्री मलय घटक ने जिस तरह से काम करने का निर्देश दिया है, उसके तहत हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा हॉकरों को परेशान किया जा रहा है.
उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिस वजह से उनके ऊपर रोजी-रोटी की समस्या आ गई है. इसके लिए आंदोलन किया जाएगा. हॉकर्स के परिवार दीदी के बोलो कार्यक्रम का आयोजन कर हॉकरों की आवाज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंचाई जाएगी तथा रेलवे अधिकारियों पर हॉकरों के रोजी-रोटी की व्यवस्था करने के लिए दबाव बनाया जाएगा.
अगले सप्ताह इस विषय पर बैठक करके आगे की रणनीति तय की जाएगी. यह कमेटी पिछले एक वर्ष से भंग थी. मौके पर प्रदीप गिरी, मोहम्मद जाहिद, फंसबी आलिया, टार्जन पाल सहित बड़ी संख्या में हॉकर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें