बर्दवान-पानागढ़ : झारखंड के बोकारो से छह साल से लापता एक महिला को पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना के सिमनौर ग्राम से परिजनों ने बरामद किया. विगत तीन वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की जानकारी मिलने के बाद उक्त महिला के दो पुत्र गलसी पहुंचकर अपनी लापता मां को पाकर खुश नजर आए. घटना को लेकर बोकारो में गुमशुदगी का मामला दायर किया गया था. महिला का नाम हलीमा खातून बताया गया है.
बताया जाता है कि गलसी सिमनौर मोड़ गांव का युवक बाबर अली बोकारो में काम के सिलसिले में गया हुआ था. यहां पर हलीमा के पुत्र मोहम्मद गाजी से भेंट हुई. बताया जाता है कि बातचीत में ही गाजी ने अपनी लापता मां के संबंध में बाबर को बताया. तस्वीर देख बाबर ने गाजी को बताया कि उसकी लापता मां विगत कई वर्षों से गलसी इलाके में देखी गयी है.
इसके बाद बाबर व हलीमा के पुत्र गाजी गलसी पहुंच अपनी मां को इस अवस्था मे देख रो पड़े. हालांकि ग्रामीणों की मदद से छह साल से लापता अपनी मां को पाकर खुशी-खुशी दोनों पुत्र उसे लेकर बोकारो के लिए रवाना हो गए.