बजट में बंगाल की अनदेखी निराशाजनक : खेतान
Advertisement
रानीगंज के लोगों ने दी बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
बजट में बंगाल की अनदेखी निराशाजनक : खेतान महिलाओं ने बजट को सराहा रानीगंज : केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट पर रानीगंज के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सचिव अजय खेतान ने कहा कि आयकर में कटौती, एक करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ के […]
महिलाओं ने बजट को सराहा
रानीगंज : केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट पर रानीगंज के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सचिव अजय खेतान ने कहा कि आयकर में कटौती, एक करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ के टर्नओवर वाले व्यवसाय ही ऑडिट के अंतर्गत, प्रॉपर्टी के सर्किल रेट और वास्तविक मूल्य की दर में 5 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत करना स्वागतयोग्य है. हालांकि इसमें और भी गुंजाइश की जा सकती थी. बैंक के डूबने पर 5 लाख तक की गारंटी से बचत धारकों में बैंक के प्रति अविश्वास का माहौल बनेगा.
बजट पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव, सदस्य, पश्चिम बंग प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कहा कि राजनीतिक मजबूरी के तहत नया टैक्स स्लैब लाया गया. जो सरल फार्म अब जटिल लगने लगा. किसान को सीधे लाभ न देकर कृषि उपज का सही दाम की व्यवस्था नहीं कर, मनरेगा की अवहेलना कर, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था नहीं कर मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए गए.
अभिक सोन्थालिया एसीए ने कहा कि बजट कुल मिलाकर संतुलित लगा. इसमें नया टैक्स स्लैब सीमित आयवालों के लिए अच्छा स्कीम है. एलआइसी की हिस्सेदारी बेचना सही कदम है. सरकार नीति बनाये व व्यापारियों को व्यापार करनें दें, यही सही होगा.
चार्टर्ड अकाउंटेंट विमल नरनोलिया ने बताया कि बजट में जीएसटी की नई सरलीकृत रिटर्न व्यवस्था लागू होगी. यह काफी सराहनीय कदम है.
क्योंकि विगत तीन-चार वर्षों से जीएसटी के सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण व्यवसायियों के व्यापार का ऑडिट में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने मिश्रित बजट बताते हुए कहा कि टैक्स स्लैब का वर्गीकरण करने से लोगों में भ्रम की स्थिति है. विदेशी निवेश का बढ़ावा सराहनीय है.
साधारण जनता के लिए हाउसिंग लोन, बीमा क्षेत्र में बजट में लोगों को निराश किया. मध्यम एवं लघु उद्योग का सब ओर्डिनेट ऋण की व्यवस्था से वर्किंग कैपिटल की समस्या को कम करेगी. आयात को महंगा बनाने से मेक इन इंडिया को बल मिलेगा. टैक्स ऑडिट लिमिट बढाने की आवश्यकता थी.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा बजट की राशि से कृषि को बढ़ावा मिलेगा लेकिन सुरक्षा के क्षेत्र में थोड़ी और अधिक राशि बजट में शामिल करनी चाहिए थी. क्योंकि पड़ोसी देश चीन एवं पाकिस्तान लगातार भारत को आंख दिखा रहा है. ऐसी स्थिति में सैन्य शक्ति को मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है.
उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बजट को मिला-जुला बजट बताते हुए कहा कि बजट में सरकार ने एक ओर लिया तो दूसरी ओर देने की कोशिश की है. बजट प्रस्तुत होते ही सेंसेक्स गिर गया. उद्योग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो राशि बजट में निर्धारित की गई है वह भी काफी कम है.
2024 तक एक सौ नए एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना सराहनीय कदम है. आयकर स्लैब पांच लाख की जगह कम से कम 10 लाख रुपये होना चाहिए था. फासबेकी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि बजट में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो कदम उठाए गए हैं वह सराहनीय है. प्रदूषण कम होने से जनमानस का स्वास्थ्य में सुधार होगा. बैंक में 5 लाख रुपये तक की सुरक्षित राशि के बजाय 1 करोड़ रुपए तक होना चाहिए था. बजट में कोयलांचल-शिल्पांचल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की अनदेखी की गई है जो निराशाजनक है.
गृहवधू रिंकी कौर ने बजट को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि पहली बार बजट में महिलाओं को इतना सम्मान किसी वित्त मंत्री ने दिया है. निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर राजनीति ना करें. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बड़े पैमाने पर बेटियां पढ रही हैं. महिलाओं के लिए 28,600 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. साथ ही साथ महिलाओं के लिए निर्भया नामक एक नई बीमा चालू की जा रही है, जिसमें कम प्रीमियम में अधिक कवर मिलेगा, यह सराहनीय है.
बैंक प्रबंधक गुलशन अरोड़ा ने बताया कि बजट कुल मिलाकर मिश्रित बजट है. टैक्स स्लैब को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता थी. साथ ही साथ एक लाख की जगह 5 लाख की बैंक गारंटी दी गई है, जिससे उपभोक्ताओं में बैंक के प्रति और विश्वास बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement