एटीएम बंद होने से बढ़ी परेशानी
Advertisement
बर्दवान सहित कई जिलों में बैंक हड़ताल से लोग रहे हलकान
एटीएम बंद होने से बढ़ी परेशानी बर्दवान-पानागढ़ : ऑल इंडिया बैंक हड़ताल को लेकर शुक्रवार को बीरभूम व पूर्व बर्दवान समेत पश्चिम बर्दवान जिले के लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को भी बैंक बंद था. आज बैंक के साथ ही एटीएम भी बंद कर दिया गया. इसके कारण आम लोगों की […]
बर्दवान-पानागढ़ : ऑल इंडिया बैंक हड़ताल को लेकर शुक्रवार को बीरभूम व पूर्व बर्दवान समेत पश्चिम बर्दवान जिले के लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को भी बैंक बंद था. आज बैंक के साथ ही एटीएम भी बंद कर दिया गया. इसके कारण आम लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गयी.
बीरभूम जिले के सिउड़ी, रामपुरहाट, बोलपुर समेत जिले के अन्य बैंकों के समक्ष बैंक के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया. बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. बैंक के कर्मचारियों ने संभावना व्यक्त की कि सोमवार तक बैंक का हड़ताल जारी रहेगी.
इसी तरह की तस्वीर पूर्व बर्दवान जिले में भी देखने को मिली. वहीं पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ में भी बैंक के बंद होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, ओरिएंटल बैंक समेत अन्य बैंक बंद थे. एटीएम तक को बंद कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement