सांकतोड़िया : कोल इंडिया अंतर कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019-20 तीन दिवसीय खेल का आयोजन इसीएल के तत्वावधान में आसनसोल स्थित पोलो ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम मे किया गया. इस खेल का उद्घाटन इसीएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कोल इंडिया का झंडातोलन कर किया.
इस खेल मे इसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एससीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, कोल इंडिया, एनसीएल, सिएमपीडीआईएल, एसइसीएल सहित कुल दस टीमों ने भाग लिया. मौके पर महाप्रबंधक (कल्याण व सीएसआर) एम.के. सिंह, निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव राजेश त्रिवेदी, कार्मिक प्रबंधक विवेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन देवनाथ बनर्जी ने किया. निदेशक कार्मिक श्री रंजन ने सभी टीमों के खिलाडियों से परिचय किया और सभी टीमों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अच्छा खेलने के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना आवश्यक है. खेल से टीम भावना का विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को बैडमिंटन खेलते समय अपने ध्यान को केन्द्रित करके तीक्ष्ण दिमाग के साथ खेलना चाहिए. क्योंकि बैडमिंटन को दिमागी रूप से खेला जाता है.
इसमें शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता होती है. इसमें दिमाग का उपयोग एवं सही रणनीति ही काम आती है. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन खेलने के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जितना अधिक आप खेलते हैं, उतना ही आप अपने प्रतिद्वंदी से चुनौती महसूस करते हैं.
एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए उसे अक्सर अभ्यास करने की आवश्यकता होती है. बैडमिंटन एक दिलचस्प खेल है क्योंकि हर बार जब मैं खेलता हूं, तो अंत में कुछ चिंता और उत्तेजना होती है. खेल के अंत में विजेता बनना पड़ता है. इससे लड़ाई और अधिक रोमांचक हो जाती है.