128 ग्राम सोना और 5.81 लाख रुपये नकद बरामद
Advertisement
दुर्गापुर से सिद्धार्थ गोल्ड टेस्टिंग शॉप का मालिक धनजी गिरफ्तार
128 ग्राम सोना और 5.81 लाख रुपये नकद बरामद धनजी रिसीवर का कार्य करता था, अवैध तरीके से सोने की खरीदारी का आरोप आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 36/20 में चार आरोपी गिरफ्तार, 500 ग्राम सोना और ग्यारह लाख रुपये बरामद आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 36/2020 ऑनलाइन ठगी के पैसे से सोना […]
धनजी रिसीवर का कार्य करता था, अवैध तरीके से सोने की खरीदारी का आरोप
आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 36/20 में चार आरोपी गिरफ्तार, 500 ग्राम सोना और ग्यारह लाख रुपये बरामद
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 36/2020 ऑनलाइन ठगी के पैसे से सोना खरीदकर बेचने के मामले में गिरफ्तार और पुलिस रिमांड में मौजूद तीन आरोपी जामताड़ा का विवेक मंडल, मुकेश मंडल और अंडाल का काजल गराई की निशानदेही पर पुलिस ने दुर्गापुर बेनाचीती बाजार से सिद्धार्थ गोल्ड टेस्टिंग दुकान के मालिक धनजी डी. पाटिल को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया. उसके पास से 80 ग्राम वजन का सोने का बिस्कुट, 48 ग्राम गलाया हुआ सोना और पांच लाख 81 हजार रुपये नगद बरामद किया.
शुक्रवार को उसे आसनसोल जिला अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया. कांड के जांच अधिकारी सोमनाथ पाल ने कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी का हवाला देकर आरोपी के 14 दिन की रिमांड की अपील की. अदालत ने ग्यारह दिन की रिमांड मंजूर कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास ने बताया कि कांड में अबतक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से पांच सौ ग्राम सोना और ग्यारह लाख रुपये नकदी बरामद हो चुकी है. कांड में जीआरपी, कमिश्नरेट की खुफिया विभाग और साइबर थाना के आधिकरियों ने काफी सहयोग किया है. रिमांड अवधि में आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी आरोपी पकड़े जा सकते हैं.
सनद रहे कि एटीएम फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से उगाही किये गये पैसे से सोना खरीदकर बाजार में बेचने के मामले में आसनसोल साऊथ थाना पुलिस को अबतक चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनके पास से 10,85,600 रुपये नकद और 20 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दास ने बताया कि आसनसोल साऊथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से कुछ आरोपी सोना लेकर आसनसोल बेचने के लिए आ रहे हैं.
खुफिया विभाग, जीआरपी के सहयोग से साऊथ थाना पुलिस ने अपना जाल बिछाया. बुधवार शाम को जामताड़ा जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत जामबाद इलाके के निवासी विवेक कुमार मंडल और नारायणपुर थाना अंतर्गत पत्राडीह इलाके के निवासी मुकेश कुमार मंडल को आसनसोल रेलवे स्टेशन के परिसर में आरक्षण कार्यालय के निकट एटीएम काउंटर के पास पकड़ा. पूछताछ के लिए इन्हें थाना में लाया गया.
इनके पास से एक फोलियो बैग से सोने का 16 बाला, गोल्डन प्लेट शंख, चार अंगूठी मिला. जिसका कोई कागजात यह लोग नहीं दिखा पाए. पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. पूछताछ में इनलोगों ने अपने सहयोगी खान्द्रा इलाके के निवासी काजल गराई का नाम बताया.
उनकी निशानदेही पर रात को काजल को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. घर की जांच के दौरान एक एल्युमिनियम के बॉक्स और एक पुराने स्कूल बैग से पुलिस ने सोने का सात बाला, तीन पेन्डेन्ट, एक प्लेट, सात सिक्का और पांच लाख चार हजार छह सौ रुपये बरामद किया. पैसा और सोने की जेवरात से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर उसकी गिरफ्तारी हुई.
थाना के अवर निरीक्षक विकास सिंह की शिकायत पर कांड संख्या 36/2020 में आईपीसी की धारा 467, 468 ,471, 420,379, 411, 413,414 और 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ. गुरुवार को सभी आरोपियों को अदालत में चालान किया गया. 12 दिन की रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दुर्गापुर के धनजी डी. पाटिल का नाम बताया. वह रिसीवर है. इनलोगों से वह सोना खरीदता था. उसकी गिरफ्तारी हुई.
उसके पास से नगदी और सोना बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग ऑनलाइन ठगी के पैसे से सोने की सामानों की खरीदारी की है. ठगी के पैसे से खरीदे गए गिफ्ट बाउचर वे लोग सस्ते में खरीदकर सामान खरीदते थे और उसे बेच देते थे. इनका नेटवर्क काफी बड़ा है. रिमांड अवधि में पुलिस इनके सारे सहयोगियों की जानकारी प्राप्त करने की प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement