सीआइएसएफ जवानों ने चार ट्रक चालकों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
लाखों का सरिया गायब करने के आरोप में चार ट्रक चालक गिरफ्तार
सीआइएसएफ जवानों ने चार ट्रक चालकों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने डीएसपी में कार्य कर रही निजी कंपनी का लाखों का सरिया गायब करने के आरोप में चार ट्रक चालकों को हिरासत में लिया. शुक्रवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने डीएसपी में कार्य कर रही निजी कंपनी का लाखों का सरिया गायब करने के आरोप में चार ट्रक चालकों को हिरासत में लिया. शुक्रवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान सभी की जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पकड़े गए आरोपियों में अमराई ग्राम के गोराईपाड़ा निवासी संतोष प्रसाद, बेनाचिती के नतूनपल्ली निवासी मुन्ना यादव, ओल्ड कोर्ट मोड़ निवासी मंजीत दास एवं भीरंगी के टीकलीपाड़ा निवासी राम प्रयास राय शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ कंपनी का छह टन सरिया गायब करने का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट में सिविल का काम के लिए निजी कंपनी को ठेका मिला है.
कंपनी द्वारा बाहर कि एक कंपनी को सरिया उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर मिलने के बाद बाहर की टीएमटी बार कंपनी ने 4 ट्रकों में सरिया लादकर डीएसपी प्लांट रवाना किया था.
ट्रक डीएसपी में घुसने के बाद कंपनी के ठेकेदारों ने देखा कि चार ट्रकों से करीब 6 टन से अधिक सरिया गायब है. कंपनी के ठेकेदारों ने इसकी जांच शुरू की एवं सप्लाई करने वाली कंपनी को सरिया कम भेजने की शिकायत की. लेकिन सप्लाई करने वाली कंपनी ने माल कम होने से पूरी तरह इनकार कर दिया.
उसके बाद डीएसपी में काम कर रही कंपनी ने इसकी शिकायत दुर्गापुर स्टील प्लांट के सीआईएसएफ क्राइम विभाग से की. शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ जवानों ने इसकी जांच करते हुए दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों से चार ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि डीएसपी में काम करने वाली ठेका कंपनी की शिकायत के बादसीआईएसएफ जवानों ने ट्रक चालकों को पकड़ा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि सप्लाई करने वाली कंपनी माया बाजार से चार ट्रकों में सरिया लादकर डीएसपी प्लांट में भेजा था.
ट्रक चालक सरिया लादकर माया बाजार से लेकर एसपी गेट, गांधी मोड़, भीरंगी मोड़, ओल्ड कोर्ट मोड़ से होते हुए तमला गेट के डीएसपी दो नंबर गेट से प्लांट में प्रवेश किया था. प्लांट के बाहरी इलाकों में ही ट्रक चालकों ने छह टन से अधिक सरिया बेच दिया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही गायब किए गए सरिया को बरामद कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement