27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के बीच हमसफर ट्रेन में महिला ने शिशु को दिया जन्म, रेल प्रशासन ने की मदद

पानागढ़ : बुधवार को भारत बंद के मध्य ही वीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री द्वारा शिशु को जन्म दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रेल प्रशासन की तत्परता के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद […]

पानागढ़ : बुधवार को भारत बंद के मध्य ही वीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री द्वारा शिशु को जन्म दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रेल प्रशासन की तत्परता के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद की गई. बताया जाता है कि असम के गुवाहटी स्टेशन से बेंगलुरु जाने के दौरान हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन से सेना का जवान व उसकी पत्नी यात्रा कर रहे थे.

बताया जाता है कि आज प्रातः साढ़े तीन बजे के करीब मालदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रवेश करने के पहले उक्त महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इस दौरान ट्रेन के चलने के कारण ट्रेन में ही शिशु पुत्र ने जन्म लिया. घटना की सूचना तत्काल अगले रेलवे स्टेशन रामपुरहाट रेल प्रशासन को दी गई.

बताया जाता है कि रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेल प्रशासन की ओर से उक्त महिला तथा शिशु को तत्काल रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला तथा शिशु स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सेना जवान ने रेलवे के इस मानवीय रूप को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें