रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 35 में कूड़ेदान की कमी तथा नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी है. सड़क न होने के कारण कचरा गाड़ी कुछ इलाकों में नहीं पहुंचता पाता है. जिससे लोगों की समस्या चरम पर है. नालियों की सफाई न होने से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही है.
Advertisement
वार्ड नंबर 35 के सईद नगर में कचरा गाड़ी नहीं जाने से इलाके में गंदगी की भरमार
रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 35 में कूड़ेदान की कमी तथा नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी है. सड़क न होने के कारण कचरा गाड़ी कुछ इलाकों में नहीं पहुंचता पाता है. जिससे लोगों की समस्या चरम पर है. नालियों की सफाई न होने से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर […]
सफाई के प्रति प्रशासन की लापरवाही से गंदगी से समझौता कर गंदगी में जीने को अपना नियति मान चुके हैं. ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तथा कीटनाशक का स्प्रे सिर्फ विशेष मौकों पर ही होता है. वार्ड पार्षद मोईन खान का दावा है कि उनके वार्ड में सिर्फ एक या दो मोहल्ले छोड़कर सभी मुहल्ले में साफ सफाई नियमित रूप से होती है. उनका यह दावा जमीनी हकीकत से काफी दूर है.
आंखों देखी.
वार्ड संख्या 35 में स्थित रोनाई सईद नगर, बुम्बा कॉलोनी में नियमित रूप से कचरा सफाई ना होने के कारण चारों तरफ इलाके में दुर्गंध फैली हुई है. नालियों की नियमित सफाई ना होने के कारण नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही है. कूड़ेदान की भारी कमी है, जिसके कारण लोग पूरे इलाके को ही कूड़ेदान बना दिया है.जहां-तहां कचरे का ढ़ेर है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
सईद नगर के निवासी मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि उनके मोहल्ले में कचरा गाड़ी प्रवेश नहीं करने के कारण चारों तरफ कचरा भरा पड़ा है. कूड़ेदान की भारी कमी है. जिससे लोग जहां-तहां कचरा फेंकते हैं.
सईद नगर की निवासी फातिमा बीबी ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही बाहर का पानी घरों में आ जाता है. जो नालियां है उनकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि पानी निकलता ही नहीं. उसकी सफाई न होने से पानी सड़ता रहता है. जो मच्छरों का बसेरा बना हुआ है.
बुम्बा कॉलोनी के निवासी शेख जमरूल ने कहा कि ईद एवं बकरीद के समय उनके मोहल्ले में साफ सफाई होती है. इस समय ही मच्छर मारने का पाउडर एवं कीटनाशक का छिड़काव होता है. अन्य दिनों में सफाई नहीं होती है.
बुम्बा कॉलोनी की सबा बीबी ने कहा कि सफाई को लेकर उनके मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है. पार्षद को बार-बार बोलने के बावजूद भी सफाई नहीं की जाती है. जिसके कारण लोग गंदगी से समझौता कर चुके हैं और इसी गंदगी में जीने को मजबूर है.
बुम्बा कॉलोनी की निवासी शायदा बीबी ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय नेता आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे हर जगह गंदा पानी बिखरा पड़ा है. कूड़ेदान न होने से लोग जहां-तहां कूड़ा फेंकने को मजबूर है. नियमित रूप से कभी सफाई नहीं होती है. मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन क्या है? कैसी है? कोई नहीं जानता है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद?
वार्ड के पार्षद मोइन खान ने कहा कि उनके वार्ड में सात हजार वोटर पर16 सफाई कर्मी हैं. इलाका के आधार पर सफाई कर्मी कम हैं. जिसके कारण रोजाना सभी इलाकों में सफाई कर पाना मुश्किल होता है.
उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में सफाई की स्थिति खराब है. उन इलाकों में कचरा गाड़ी जाने का रास्ता नहीं होने से सफाई नहीं हो पाती है. सड़क निर्माण के लिए नगर निगम के पास आवेदन किया गया है. ब्लीचिंग पावडर तथा कीटनाशक का छिड़काव समय-समय किया जाता है. कभी-कभार मच्छर मारने के लिए फागिंग मशीन का भी उपयोग किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement