जामुडिया : जामुड़िया थाना के केन्दा फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के चाकदोला पुल के पास बुधवार रात एक डम्पर तथा लॉरी के आमने-सामने की टक्कर में डम्पर चालक की मौत हो गई. मृत डम्पर चालक की पहचान चिचुड़िया निवासी नरेश पासवान(35) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पाकर केन्दा फांड़ी पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं दुर्घटना के बाद लॉरी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों पहले ठीक उसी स्थान पर मिनी बस तथा एक मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से निचे उतर गई, तथा बस में आग लग गई जिससे कुछ मिनटों में बस जलकर राख हो गई थी. इस दुर्घटना में एक ओर जहां 18 मिनी बस में सवार यात्री घायल हुए थे.
वहीं मोटरसाइकिल चालक केन्दा विक्रमडांगा माझीपाड़ा निवासी युवक की मौत हो गयी थी. कुछ दुरी पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ईस्ट केन्दा कॉलोनी निवासी सन्नी पासवान नामक युवक की मौत भी हुई थी. लोगों ने यहां ट्रैफिक मजबूत करने व लाइट लगाने की मांग की है.