18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए व एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं : बाबुल

अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के बेनियाडीह जामबाद दुर्गा मंदिर में बीजेपी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आसनसोल लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे. साथ में रहे जिला अध्यक्ष लखन घुरई, पश्चिम जिला सचिव संतोष सिंह, अपूर्व हाजरा, प्रशांत चक्रवर्ती, घनश्याम […]

अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के बेनियाडीह जामबाद दुर्गा मंदिर में बीजेपी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आसनसोल लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

साथ में रहे जिला अध्यक्ष लखन घुरई, पश्चिम जिला सचिव संतोष सिंह, अपूर्व हाजरा, प्रशांत चक्रवर्ती, घनश्याम राम, अर्जित राय, संजीत सिंह आदि उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आपलोगों ने मेरे कार्य पर विश्वास किया, तभी मुझे आपकी सेवा के लिए फिर से पुनः पांच साल और दिए है.
उन्होंने कहा कि आप सबको मालूम है कि एक सांसद को कार्य करने के लिए सिर्फ पांच करोड़ ही दिए जाते हैं, ऐसे में आप ही बताएं इतने कम पैसे में मैं क्या-क्या करूं? उन्होंने कहा कि फिर भी मैं अपनी कोशिश से कहीं ना कहीं से पैसा जुगाड़ कर इलाके में विकास का काम करता आया हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे आसनसोल से भगाने की बहुत कोशिश की गई परंतु आज आप सबका प्यार ही है, जिस कारण मैं आज भी आसनसोल के सांसद के रूप में टिका हुआ हूं और पहली बार जितने वोट से जीता था इस बार उससे तीन गुना ज्यादा वोट से मैंने जीत हासिल की है. यह सब आपका प्यार नहीं तो और क्या है?
उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा कि आप सब बड़े अधिकारियों की वर्दियों पर अशोक स्तंभ लगा हुआ है उस अशोक स्तंभ का मान रखें और किसी एक राजनीतिक दल के लिए आप कार्य ना करें, सही को सही और गलत को गलत नजरिए से देखना सीखे.
उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दल सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा है. परंतु आप सबको डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि किसी भी भारतीय को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. यह कानून बाहर देश के लोगों को नागरिकता देने के लिए है.
देश के लोगों को बाहर निकालने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि मशहूर गायक अदनान शमी जो एक पाकिस्तानी थे और मेरे मित्र भी, उन्हें भारत में रहना अच्छा लगा तो उन्होंने भारतीय बनने के लिए अर्जी दी और आज वे पूर्ण रूप से भारतीय हैं. मैंने खुद उनकी नागरिकता के लिए सुषमा स्वराज से सिफारिश की थी. इसलिए सीएए से घबराने की आवश्यकता नहीं है. अपने वक्तव्य के बाद बाबुल सुप्रियो ने जरूरतमंदों के बीच अपने हाथों से कम्बल वितरण किया. कुल 220 कंबल गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें