22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक तनाव कम करने में मददगार हैं खेल कूद: विनय रंजन

क्रीड़ा प्रतियोगिता में 59 वर्षीय उदय राय ने बाजी मारी बनजेमारी विजेता, मोहनपुर उपविजेता रहा रूपनारायणपुर : इसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि खेल-कूद से शरीर स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ मानसिक तनाव कम हो जाता है. गुरुवार को इसीएल सालानपुर एरिया द्वारा निर्मित नजरूल क्रीड़ांगन और एरिया की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के […]

क्रीड़ा प्रतियोगिता में 59 वर्षीय उदय राय ने बाजी मारी

बनजेमारी विजेता, मोहनपुर उपविजेता रहा
रूपनारायणपुर : इसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि खेल-कूद से शरीर स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ मानसिक तनाव कम हो जाता है. गुरुवार को इसीएल सालानपुर एरिया द्वारा निर्मित नजरूल क्रीड़ांगन और एरिया की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री रंजन ये बातें कहीं.
कंपनी के महाप्रबंधक (वेलफेयर और सीएसआर) एमके सिंह, महाप्रबंधक (पर्सनल एंड रिक्रूटमेंट) पीके श्रीवास्तव, कार्मिक निदेशक के सचिव राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, एरिया जेसीसी सदस्य, अधिकारी और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. श्री रंजन ने एरिया की टीम स्पिरिट और कर्यों की सराहना की.
क्रीड़ा प्रतियोगिता में बनजेमारी, डाबर, मोहनपुर, गौरांडी, गौरांडी बेगुनिया कोलियरी के साथ एरिया कार्यालय की टीम से 28 स्पर्धाओं में कुल 102 प्रतियोगियों ने भाग लिया. जिसमें महिलाओं की संख्या 38 थी. 86 अंक के साथ बनजेमारी कोलियरी विजेता और 46 अंक के साथ मोहनपुर कोलियरी उपविजेता रहा.
पुरुष वर्ग में 34 अंक लेकर बनजेमारी के कर्मी राजेश हेम्ब्रम और महिला वर्ग में यहीं की पानमती मेझाईन 23 अंक प्राप्त कर चैंपियन बने. क्रीड़ा प्रतियोगिता में 59 वर्षीय उदय राय आकर्षण का केंद्र बने रहे. तीन माह बाद वे अवकाश ग्रहण करेंगे. इस उम्र में वे तीन हजार मीटर साइकिल रेस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजयी सभी प्रतियोगियों को एरिया के अधिकारी, यूनियन नेताओं ने सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें