पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से बालू की बढ़ती तस्करी की घटना को लेकर ड्रोन कैमरे से नजरदारी चलायी जायेगी. इसके साथ ही बालू घाट से शुरू कर रास्तों व सड़कों के विभिन्न मोड़ व चौराहे पर क्लोज सर्किट कैमरे से विशेष निगरानी की जाएगी.
Advertisement
पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे से बालू तस्करी पर रखेगी नजर
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से बालू की बढ़ती तस्करी की घटना को लेकर ड्रोन कैमरे से नजरदारी चलायी जायेगी. इसके साथ ही बालू घाट से शुरू कर रास्तों व सड़कों के विभिन्न मोड़ व चौराहे पर क्लोज सर्किट कैमरे से विशेष निगरानी की जाएगी. जिला प्रशासन सूत्र से मिली जानकारी के […]
जिला प्रशासन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, बालू की लगातार आ रही चोरी की खबरों को देखते हुए राज्य सरकार को हो रहे राजस्व के नुकसान आदि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए ड्रोन कैमरा तथा क्लोज सर्किट कैमरे से नजर दारी चलाएगी् जिले के खण्डघोष ब्लॉक में विकासशील योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे जिलाशासक ने ब्लॉक अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला शासक विजय भारती ने उक्त जानकारी दी.
बताया जाता है कि अब तक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रत्येक जिले में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर जिले के विकास मूलक कार्यों के संबंध में बैठक करती रही है. अब जिला प्रशासन तथा जिला परिषद के अध्यक्ष को जिले के प्रत्येक ब्लाक में जाकर विकास मूलक कार्यों को लेकर समीक्षा करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement