आसनसोल : आसनसोल के एक पापड़ के थोक व्यवसायी के ऊपर हमला कर मारपीट तथा स्कूटर में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यवसायी ने मामले की लिखित शिकायत दक्षिण थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, आसनसोल अपकार गार्डेन के निवासी श्यामसुंदर बर्णवाल जिनका आसनसोल एनएस रोड के एमएच स्ट्रीट में पापड़ का थोक व्यवसाय है.
शाम को दुकान बंद कर के घर जाने के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की एवं उनके स्कूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. श्यामसुंदर वर्णवाल ने बताया कि बीते मंगलवार को रोज की तरह दुकान बंद करके स्कूटर से जैसे ही एनएस रोड पहुंचे, उसी समय एक मिठाई की दुकान के सामने पांच से छः लड़के यह कह कर कि तुमको स्कूटर चलाने नहीं आता है ?
यह कह कर मुझे मारने पीटने लगे. उनमें से एक की पहचान मैंने कर ली है वह स्थानीय मुन्ना साव नाम का एक व्यक्ति है, उसी के इशारे पर उन लड़कों ने मेरे साथ मारपीट की. मैं किसी तरह से बचकर वहां से भागा. उसके पश्चात उन लोगों ने मेरे स्कूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट में मुझे काफी अंदरूनी चोट लगी है.
इसके बाद मैंने अपने कर्मचारी रणधीर सिंह को फोन कर बुलाया एवं उन लोगों के वहां से जाने के बाद स्कूटर को लाने को कहा. किसी तरह से स्कूटर को स्टार्ट कर क्षतिग्रस्त अवस्था में ही मैं घर आ गया एवं अगले दिन बुधवार को आसनसोल जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया. इसके पश्चात आसनसोल दक्षिण थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि उनके भाई दिलीप बर्णवाल, जो कि इनके दुकान के सामने ही पापड़ का गोदाम है, जिनका उनके मकान मालिक के साथ किसी बात को लेकर मुकदमा चल रहा है उन्हीं लोगों का इस मारपीट में हाथ हो सकता है.
इसके पश्चात पुनः शुक्रवार को सुबह दुकान खोलते समय गेट के ताले में कोई रासायनिक पदार्थ डालकर ताले को जाम कर दिया गया. इस मामले की भी शिकायत उन्होंने दक्षिण थाने में की है. श्याम सुंदर ने कहा कि इतना होने के बावजूद अभी तक दक्षिण थाना पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है.
श्याम सुंदर ने बताया इस बात की जानकारी चेंबर के एक सदस्य को दी गई है. इस विषय पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सरवन अग्रवाल ने कहा इस घटना की शिकायत उन्हें नहीं मिली है, अगर इस तरह की घटना हुई है तो यह काफी निंदनीय है. इस मामले की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी.
इस घटना से श्याम सुंदर अग्रवाल काफी आतंकित हैं तथा उन्होंने कहा की दुकान आने जाने में काफी भय का महसूस कर रहे हैं. इस तरह से उनकी जान को खतरा है. अतः पुलिस एवं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स से उन्होंने अपने सुरक्षा गुहार लगाई है.