दुर्गापुर : वार्ड-32 में गत मंगलवार को मेटेरियल सप्लाई को लेकर आदिवासी समुदाय एवं सिंडिकेट सदस्यों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. शनिवार को आदिवासी संगठन ने दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों जीटी रोड जाम किया गया था.
Advertisement
आदिवासी संगठन ने की दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
दुर्गापुर : वार्ड-32 में गत मंगलवार को मेटेरियल सप्लाई को लेकर आदिवासी समुदाय एवं सिंडिकेट सदस्यों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. शनिवार को आदिवासी संगठन ने दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों जीटी रोड जाम किया गया था. प्रशासन […]
प्रशासन द्वारा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने देर शाम आंदोलन समाप्त किया था. प्रदर्शन से दबाव में आयी पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
वहीं, रविवार को आदिवासी संगठन की ओर से शोभापुर ग्राम में एक बैठक की गयी, जिसमें दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में तय हुआ कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. आदिवासी संगठन के नेता सुनील सोरेन ने बताया कि दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 12 घंटे का समय दिया गया था.
सूचना मिली है कि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा. वरना हम फिर आंदोलन करेंगे. अन्यथा संगठन की ओर से दोबारा आंदोलन शुरू किया जाएगा. ज्ञात हो कि शनिवार को आदिवासी नेता श्यामल मुर्मू पर हमले के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया था.
वहीं, रविवार में पलास डीहा ग्राम स्थित तरुण संघ मैदान में ग्रामवासियों ने आदिवासी संगठन द्वारा किये गये आंदोलन के खिलाफ शांति जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट की घटना से लोगों में दहशत है. आदिवासी संगठन के नाम पर कुछ बाहरी लोग ग्राम में आतंक फैलाने का प्रयास कर रहे हैं .इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामवासियों को एकजुटता दिखानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement