17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा पर शहरवासियों को जागरूक करेगा निगम का टेबलो

आसनसोल : प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आसनसोल नगर निगम ने छठ पूजा के अवसर पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए 10 टेबलो उतारा है. गुरुवार को आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी एवं मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक ने निगम मुख्यालय में आकर्षक ढंग से सजे धजे टेबलो का […]

आसनसोल : प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आसनसोल नगर निगम ने छठ पूजा के अवसर पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए 10 टेबलो उतारा है. गुरुवार को आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी एवं मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक ने निगम मुख्यालय में आकर्षक ढंग से सजे धजे टेबलो का उद्घाटन किया.

उल्लेखनीय है कि यह टेबलो शहरवासियों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को छठ पूजा के महत्वों की जानकारियां भी देगा. इस टेबलो पर छठ पूजा के शुभकामना संदेश लिखे हैं और नगर निगम के आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी के सभी 106 वार्डों का दौरा करेगी.

इस टेबलो के माध्यम से लोगों को पारंपरिक छठ गीतों एवं छठ महीमा का गुन गान भी सुनने को मिलेगा. टेबलो वाहन को रंग बिरंगे झालर एवं सोला से सजाया गया है. टेबलो के दोनो ओर छठ पूजा के शुभकामना संदेश लिखे बैनर लगाये गये हैं. सामने ऊपर की ओर शक्ति के स्वरूप भगवान भाष्कर को दर्शाया गया है. वाहन के दाहिने एवं बांयी ओर के बैनर में सूर्य को अर्घ्य देती छठव्रतियों एवं हाथ जोड़े मुद्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बैनर लगाया गया है. मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर और बिहार के आस्था का महापर्व छठ अब देश भर में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

चार दिवसीय छठ पूजा के अवसर पूरे शिल्पांचल को छठमय बनाने के लिए निगम की ओर से 10 टेबलो निकाले गये हैं. टेबलो में लगाये गये साउंड सिस्टम छठ के लोक गीत विभिन्न वार्डों और नदी घाटों पर बजते रहेंगे. इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य ( क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, निगम सलाहकार रविउल इसलाम, पार्षद शिवदास चटर्जी, तरुण बनर्जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें