पानागढ़ : बीरभूम जिले के सदाईपुर थाना अंतर्गत कचुजोर ग्राम स्थित बक्रेश्वर ताप विद्युत केंद्र के छाई तालाब में गिर कर तीन बच्चे डूब गये, इनमें से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृत बच्चों का नाम साथी पाल (6) व राजीव पाल (13) बताया गया है, जबकि 14 वर्षीय चयन सूत्रधर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बच्चे खेलते- खेलते छाई तालाब के पास पहुंच गये.
कैसे तथा किस तरह वह बच्चे तालाब में जा गिरे. इसे लेकर कोई सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर बक्रेश्वर ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त छाई तालाब पर उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण है यह दुर्घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.