स्वीगी के डिलीवरी ब्वॉयज ने आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी
आसनसोल : ऑनलाइन के माध्यम से भोजन मुहैया कराने वाली कंपनी स्वीगी के ऑर्डर डेलिवरी ब्वॉयज ने बकाया वेतन की भुगतान की मांग को लेकर कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. कंपनी के डेलिवरी ब्वॉयज कुंतल दासगुप्ता, पलास चंद दे, जयंत मंडल, विवेक राय, अजय राठौड़ सहित अन्य ने सामूहिक रूप से थाना में मामला किया.
इस संबंध में श्री दासगुप्ता ने बताया कि स्वीगी कंपनी में डेढ़ सौ से अधिक ऑर्डर डेलिवरी ब्वॉयज कार्य करते थे. बीते दिनों कंपनी ने गोराई रोड रासडंगा शाखा कार्यालय का ऑफिस बंद कर दिया. साथ ही 50 लड़कों को नौकरी से हटा दिया गया. इसके बाद भी यहां 120 लड़के कार्य कर रहे थे, लेकिन उनका वेतन का भुगतान भी बंद कर दिया गया.
इनको महीने के 9200 रूपये का वेतन में से पीएफ तथा ईएसआई काट कर 7500 रूपये हाथ में मिलता था. कुछ दिनों से कंपनी प्रबंधक की ओर से कमीशन वेसिस पर कार्य करने का दवाव बनाया जा रहा है. लेकिन उनके पीएफ तथा ईएसआई के पैसे को पीएफ खाते में जमा नहीं कराया गया है. मंगलवार को आसनसोल दक्षिण थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के पश्चात पुलिस मामले में जांच कर रही है. उन्होने कहा कि इस मामले में आगामी बुधवार को श्रमायुक्त के पास भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी.