30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसपी अधिकारियों के खाते में सात करोड़

सेल वित्त वर्ष 2018-19 में मुनाफा में, पीआरपी का भुगतान तय तीन को सेल कर्मियों के बोनस का होगा फैसला, इसके बाद गणना बर्नपुर : सेल-इस्को स्टील प्लांट के 1060 सहित सेल के 11,977 अधिकारियों के लिये खुशखबरी है. अधिकारियो के खाते में करोड़ों रुपये आयेंगे. उनके खातो में पीआरपी की राशि दीपावली के पहले […]

सेल वित्त वर्ष 2018-19 में मुनाफा में, पीआरपी का भुगतान तय

तीन को सेल कर्मियों के बोनस का होगा फैसला, इसके बाद गणना
बर्नपुर : सेल-इस्को स्टील प्लांट के 1060 सहित सेल के 11,977 अधिकारियों के लिये खुशखबरी है. अधिकारियो के खाते में करोड़ों रुपये आयेंगे. उनके खातो में पीआरपी की राशि दीपावली के पहले पहुंच जायेगी. सेल वित्त वर्ष 2018-19 में मुनाफा में रहा है, इसको देखते हुये अधिकारियों का पीआरपी मिलना तय है.
कर्मियो के बोनस पर फैसला तीन अक्टूबर को होने की संभावना है. इसके बाद अधिकारियों के पीआरपी की गणना को अंतिम रूप दिया जायेगा. अधिकारियो को इस बार 21 हजार से 1.1 लाख रूपये तक पीआरपी मिलना है. इसको लेकर अफसरो में खासा उत्साह है. गणना करने के बाद अधिकारी उम्मीद कर रहे है कि बोनस पर मुहर लगते ही प्रबंधन खुद पीआरपी की राशि उनके खाते में डाल देगा. इसके लिये अब अलग से प्रबंधन से मांग करने की जरूरत नहीं है. उधर पीआरपी के मुद्दे पर सेल सेफी की बैठक दुर्गापूजा के पहले या बाद में हो सकती है, सेफी पीआरपी के लिये लंबे समय से प्रयासरत है.
11977 अधिकारियों में बंटेगा 166.9 करोड़
सेल के अधिकारियो में करीब 166.9 करोड रूपये बांटा जायेगा. इसमें आईएसपी के 1060 अधिकारियों में सात करोड़ रूपये बंटने की संभावना है. इस तरह से अधिकारियो को इस बार पीआरपी के तौर पर बडी रकम मिलेगी. यह उम्मीद की जा रही है. उधर इंसेटिव राशि की कटौती के कारण जिन अधिकारियो के पिछले कुछ सालो से पीआरपी की राशि नही मिल रही थी. इस बार उनको उम्मीद है कि पीआरपी उनके हिस्से में आयेगी. सेल सेफी की बैठक अक्टूबर माह मे होने वाली है. बैठक में पीआरपी के भुगतान की मांग को जोरदार ढंग से रखने की बात ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें