सुविधा : यात्री परेशानियों को देखते हुए बर्दवान शहर के नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज को किया गया चालू
Advertisement
सीएम ने किया उद्घाटन, रेलमंत्री करेंगे 30 को
सुविधा : यात्री परेशानियों को देखते हुए बर्दवान शहर के नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज को किया गया चालू राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच उद्घाटन को लेकर जारी है टकराव पंचायत मंत्री, लघु उद्योग जिला मंत्री के साथ ही जिला प्रशासन की मौजूदगी रेल अधिकारी रहे नदारद, 30 को रेलमंत्री के कार्यक्रम की सूचना की […]
राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच उद्घाटन को लेकर जारी है टकराव
पंचायत मंत्री, लघु उद्योग जिला मंत्री के साथ ही जिला प्रशासन की मौजूदगी
रेल अधिकारी रहे नदारद, 30 को रेलमंत्री के कार्यक्रम की सूचना की गयी जारी
बर्दवान / पानागढ़ : बर्दवान शहर में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार में मची होड़ के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर स्थित वीरसिंह ग्राम में मंगलवार को आयोजित समारोह में तथा राज्य सरकार के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखोपाध्याय ने बर्दवान शहर में उद्घाटन किया. जबकि रेलमंत्री इसका उद्घाटन आगामी 30 सितंबर को करेंगे.
पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन सोमवार से ही उद्घाटन समारोह की तैयारी में लगा था. रेल प्रशासन ने इस ओवरब्रिज का निर्माण किया है. उद्घाटन के बाद इसे आम आदमी के लिए चालू कर दिया गया है. दुर्गापूजा तथा जर्जर होने के कारण पुराने रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से परेशानी झेल रहे निवासियों ने इस पुल के चालू होने पर खुशी जताई है.
राज्य के मंत्री सह तृणमूल जिलाध्यक्ष सपन देवनाथ, जिला परिषद अध्यक्ष सम्पा घड़ा, उपाध्यक्ष देबू टुडू, जिलाशासक विजय भारती, पुलिस अधीक्षक भाष्कर मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के स्तर से उदघाटन होने के बाद भी रेल प्रशासन ने सूचित किया कि अगले 30 सितंबर को नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का उदघाटन रेल मंत्री पीयूषकांति गोयल करेंगे. राज्य सरकार के उदघाटन समारोह में कोई भी रेल अधिकारी मौजूद नहीं था.मंत्री श्री मुखर्जी ने दावा किया कि इसका शिलान्यास ममता बनर्जी के रेलमंत्री रहने के समय हुआ था. लेकिन रेल प्रशासन की धीमी गति से निर्माण करने के कारण इतना विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि इसका नक्शा कोलकाता के द्वितीय ओवरब्रिज पर आधारित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement