19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया में नहीं हो रही मेडिकल बोर्ड की बैठक

सांकतोड़िया : ईसीएल सहित कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कम्पनियों में मेडिकल अनफिट (9.4.0) के आधार पर आश्रितों की नौकरी अघोषित रूप से बंद है. दिल्ली में मानकीकरण समिति की संपन्न बैठक में यूनियन नेताओं को स्पष्ट संकेत दिया गया कि इस मामले में कोई उम्मीद न पाले. हालांकि बैठक के रिकार्ड में इस बात […]

सांकतोड़िया : ईसीएल सहित कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कम्पनियों में मेडिकल अनफिट (9.4.0) के आधार पर आश्रितों की नौकरी अघोषित रूप से बंद है. दिल्ली में मानकीकरण समिति की संपन्न बैठक में यूनियन नेताओं को स्पष्ट संकेत दिया गया कि इस मामले में कोई उम्मीद न पाले. हालांकि बैठक के रिकार्ड में इस बात को शामिल नहीं किया गया है.

इस मामले को एपेक्स कमेटी के हवाले करने की बात कह कर टाल दिया गया. कोल इंडिया मानकीकरण समिति में शामिल दो यूनियन नेताओं ने बताया कि स्पष्ट संकेत दिया गया है कि मेडिकल अनफिट में नौकरी नहीं देने का निर्देश है.
कोयला कंपनी में काम करने वालों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण मेडिकल अनफिट करा कर आश्रित को नौकरी देना है. श्रमिक नेताओं का कहना है कि दो-तीन साल से मेडिकल बोर्ड ही नहीं हो रहा है. नौकरी न देने का आदेश जारी किए बिना मेडिकल बोर्ड के इस प्रावधान को अघोषित रूप से बंद कर दिया गया है.
श्रमिक नेताओं ने बताया कि कोयला वेतन समझौता 10 में इस मामले पर बहुत विवाद हुआ था. अंततः वेतन समझौता में अनुकंपा पर नियोजन (9.3.0) तथा मेडिकल के आधार पर नियोजन (9.4.0) को सिद्धांत रूप से बहाल रखा गया है. अनुकंपा पर नियोजन मिल रहा है, लेकिन मेडिकल अनफिट पर नियोजन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें