22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगदान के लिए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रैली

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर आसनसोल शाखा ने शनिवार को एनएस रोड स्थित सिंघानिया भवन के सामने से अंगदान जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की. रैली एनएस रोड से निकलकर, रामधनी मोड, हॉटन रोड, महावीर स्थान होकर वापस नगर निगम मुख्यालय […]

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर आसनसोल शाखा ने शनिवार को एनएस रोड स्थित सिंघानिया भवन के सामने से अंगदान जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की. रैली एनएस रोड से निकलकर, रामधनी मोड, हॉटन रोड, महावीर स्थान होकर वापस नगर निगम मुख्यालय के समक्ष जाकर समाप्त हुयी. नगर निगम के समक्ष सभा का आयोजन किया गया.

श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, पार्षद वशीमूल हक, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद उमा सर्राफ, अनिल जालान, राकेश केडिया, जगदीश बागडी, डॉ जेके खंडेलवाल, डॉ सुनिल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, रतनलाल दीवान, विकास भूवालका, विनोद केडिया, हर्ष केडिया आदि उपस्थित थे. इस जागरूकता रैली में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन आसनसोल शाखा की अध्यक्ष मधु डूमरेवाल, रचना माखरिया, बविता केडिया, शिल्पा दीवान, रंजना अग्रवाल, कृति खेतान, रेखा गाडिवान, पुष्पा बागरी आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

श्रम, विधि व न्याय मंत्री श्री घटक ने संस्था के इस सराहहनीय पहल में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मारवाडी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष सुश्री डूमरवाल ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की तीन सौ शाखाओ में जागरूकता रैली निकाली गयी है. इस रैली को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा. उन्होने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है. लेकिन अंगदान जीवनदान है. अंगदान से बहुत से जरूरतमंद लोगो की जीवन बचाई जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें