18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में उड़ायी गयी फर्जी सूचना

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सोशल मीडिया में आ रही कांकसा ब्लॉक कार्यालय में तीन दिन नये आधार कार्ड बनाने व संसोधन कराने की अफवाह को गुरुवार सुबह कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने फर्जी बताया. इस खबर के सोशल मीडिया में आने के बाद से डेढ़ से […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सोशल मीडिया में आ रही कांकसा ब्लॉक कार्यालय में तीन दिन नये आधार कार्ड बनाने व संसोधन कराने की अफवाह को गुरुवार सुबह कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने फर्जी बताया. इस खबर के सोशल मीडिया में आने के बाद से डेढ़ से दो हजार लोग बीडीओ कार्यालय पहुंच गये.

उन्हें पता चला कि यहां पर कोई आधार कार्ड बनाने या संशोधन का कार्य नहीं हो रहा है. घटना की सूचना के बाद बीडीओ सुदीप्त भट्टाचार्य ने गुरुवार सुबह से ही कांकसा के विभिन्न इलाकों में माइक से उक्त अफवाह फैलानेवाली खबर से सावधान रहने की बात लोगों से कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं है.

फर्जी सूचना सोशल मीडिया में फैलाने वाले के खिलाफ कल कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि केवल गोपालपुर पंचायत इलाके से ही एक हजार से ज्यादा लोग उक्त झूठी खबर के चक्कर में आ कर ब्लॉक कार्यालय पहुंच गये. कांकसा ग्राम पंचायत सदस्य शेख साबिर ने बताया कि उनके पास भी कई परिवार के लोग पूछताछ करने आये, लेकिन उनलोगों के पास भी इस तरह की कोई सूचना नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें