18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन बिजली चोरी रोकने को चलायेगा अभियान

बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन ने बिजली चोरी और बकाया बिल वसूलने के के लिए जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष निगरानी का फैसला भी किया है. कचहरी परिसर में आयोजित बैठक में पूर्व बर्दवान के जिला परिषद सभाधिपति शंपा धाडा, उपाध्यक्ष देबू टुडू, […]

बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन ने बिजली चोरी और बकाया बिल वसूलने के के लिए जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष निगरानी का फैसला भी किया है. कचहरी परिसर में आयोजित बैठक में पूर्व बर्दवान के जिला परिषद सभाधिपति शंपा धाडा, उपाध्यक्ष देबू टुडू, जिलाधिकारी विजय भारती सहित बिजली दफ्तर के अधिकारी मौजूद रहे.

प्रशासन सूत्रों के मुताबिक 2014 से जिले में 921.75 लाख का बिजली बिल बकाया है. बकाया बिल वसूलने के मामले में प्रशासन उचित कार्रवाई करने का फैसला किया. इसके अलावा भतार थाना के एरुयार, बीजूपुर,पलसोना, सेलेंडा, घोषपाड़ा व वामशोर, बढाबेलून आदि इलाकों में बिजली चोरी काफी तादाद में हो रही है.
इसके अलावा आउसग्राम थाना के पीचकूडी ढाल, बेलेंडा, बालूडांगा, पिलसढा, शीवदा आदि इलाको में सबसे अधिक बिजली चोरी होने की सूचना है, साथ ही मेमारि के सतगेछिया, मंगलकोट के सिहिग्राम, गोतिष्ठा, माधबडीही के गोतान, छोठाबैनान, बिनोदपुर आदि इलाकों में बिजली चोरी की सूचना है. इसके अलावा रायना के बंतीर, सादिपुर, हरीपुर, कयरापुर व जमालपूर के पर्बतपुर, जगदा व पाडातल और गलसी के रामपुर, शिडराई, बंदुटिया, बाहिरघन्या व मंतेश्वर के तेंतुलिया, मौसा ,पानबेडिया, बरणडाला आदि इलाकों मे बिजली चोरी काफी तादाद में होने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें