पुरुलिया : 12 सूत्री मांगों को लेकर ऑल बंगाल बैंक मित्र एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को एसोसिएशन की ओर से पुरुलिया एवं बांकुड़ा के सैकड़ों की तादाद में बैंक मित्र कर्मी संगठन के सदस्यों ने बलिया स्टेशन से एक विरोध रैली निकालते हुए पुरुलिया के यूनाइटेड बैंक के मुख्य कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
बैंक मित्र संगठन का विरोध प्रदर्शन
पुरुलिया : 12 सूत्री मांगों को लेकर ऑल बंगाल बैंक मित्र एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को एसोसिएशन की ओर से पुरुलिया एवं बांकुड़ा के सैकड़ों की तादाद में बैंक मित्र कर्मी संगठन के सदस्यों ने बलिया स्टेशन से एक विरोध रैली निकालते हुए पुरुलिया के यूनाइटेड बैंक के मुख्य कार्यालय के सामने विरोध […]
संगठन की ओर से बताया गया कि 2012 में केंद्र सरकार ने बैंक मित्र को अनुमति दी थी. इस कारण गांव गांव में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवती इस कार्य से जुड़े थे. प्रधानमंत्री जन धन योजना के अलावा एमजीएनआरईजीएस, कन्याश्री, वृद्धा पेंशन, युवाश्री, रूपश्री, आवास योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं के तहत लोगों को अपनी सेवा प्रदान की.
कहा गया था कि इसके तहत तीन हजार रुपये महीने में दिये जायेंगे और मकान के किराये के तहत 750 रुपये दिया जायेंगे, पर 2018 से इसमें समस्या आरंभ हो गयी. बिना किसी सूचना के आधार पर ही महीने में डेढ़ हजार रुपये मजदूरी के तौर पर प्रदान किया जाने लगा. कमीशन में कमी कर दी गयी.
उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वह लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे. संगठन की ओर से मांग की गयी है प्रत्येक बैंक मित्र को बैंक द्वारा बहाली पत्र प्रदान करना होगा. बैंक मित्रों को सरकारी नियमों के तहत मजदूरी प्रदान करनी होगी, बैंक मित्रों को 1% ट्रांजैक्शन कमीशन तथा 2% चेल्सी लोन कमीशन प्रदान करनी होगी.
ग्राहक परिसेवा के तौर पर सर्वर लिंक अच्छी प्रदान करनी होगी, बैंक मित्रों के कार्य के लिए कंप्यूटर पासबुक प्रिंटिंग मशीन प्रदान करना होगा, प्रतिदिन अकाउंट 50 हजार जमा और 50 हजार निकालने के प्रावधान के तहत कमीशन देना होगा. पहली तारीख को मासिक वेतन के तहत और अन्य तरह की कमीशन प्रदान करने होंगे. बैंक मित्रों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना होगा, बाहरी एजेंसी द्वारा बैंकों के कार्य बंद कर बैंक मित्रों से सेवा लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement