आसनसोल : तृणमूल सांसद सुनील मंडल के पूर्व बॉडीगार्ड सह आसनसोल के गोपालपुर निवासी पुलिस कांस्टेबल भीम गोसाई पर बर्नपुर न्यू टाउन इलाके की एक महिला ने नौकरी के नाम पर उनसे दो लाख रुपये ऐंठने तथा जालसाजी कर उन्हें मैथन के एक होटल में ले जाकर उनसे दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आसनसोल सीजेएम अदालत में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
रक्षक बना भक्षक. सांसद के पूर्व बॉडीगार्ड के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म का मामला दर्ज
आसनसोल : तृणमूल सांसद सुनील मंडल के पूर्व बॉडीगार्ड सह आसनसोल के गोपालपुर निवासी पुलिस कांस्टेबल भीम गोसाई पर बर्नपुर न्यू टाउन इलाके की एक महिला ने नौकरी के नाम पर उनसे दो लाख रुपये ऐंठने तथा जालसाजी कर उन्हें मैथन के एक होटल में ले जाकर उनसे दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके […]
मामले के जांचकर्ता अवर निरीक्षक सजल चौधरी को बनाया गया है. बीते रविवार को उनके नेतृत्व में मैथन के उस होटल से वहां के रजिस्टर खाते को जब्त कर लिया गया है.पुलिस का दावा है कि उसके खिलाफ सबूत इकठ्ठे किये जा रहे हैं. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. शिकायत के अनुसार आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है. उसने पीड़िता से कहा था कि वह तृणमूल सांसद सुनील मंडल का बॉडीगार्ड है तथा उसकी काफी जान पहचान है, उसने कई लोगों की नौकरी भी लगाई है.
बीते आठ फरवरी, 2017 को उसने पीड़िता से बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये लिया. और पैसे लेने के बाद उसने उसी वर्ष 27 मई को उन्हें इंटरव्यू के बहाने मैथन के वर्षा लॉज में ले गया. उसने उसके ड्रिंक में कुछ नशीली पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उक्त घटना को अंजाम देने के बाद उसकी कुछ गुप्त तस्वीरें तथा वीडियो ले लिया.
होश आने पर आरोपी ने कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उनकी वीडियो व तस्वीर सोशल साइट पर वायरल कर देगा. आरोपी उस फोटोग्राफ व वीडियो को अपना मोहरा बनाकर पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया. उनकी वीडियो व फोटोग्राफ वायरल न हो जाये इस वजह से पीड़िता भी कई दिनों तक चुप रही.
इसी वर्ष 14 फरवरी को वह अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर पीड़िता के घर मे घुसकर उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को बुरे अंजाम की धमकी भी दी. मामले को लेकर उन्होंने आसनसोल जिला कोर्ट के वकील अभय गिरि की मदद से उसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी.
वकील श्री गिरि ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. पीड़िता की मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी कलमबंद हो चुका है. सांसद श्री मंडल ने कहा कि आरोपी पहले उनका बॉडीगार्ड था. किंतु वर्तमान समय मे वह उनका बॉडीगार्ड नही है.
अगर वो गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मामले पर आसनसोल महिला थाना की कांड संख्या 76/19 के भादवि की धारा 323/420/376/448/506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement