अंडाल : अंडाल थाना इलाके में अवैध शराब, गांजा बिक्री तथा जुआ अड्डा बंद करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी की मांग के समर्थन में बुधवार को यूथ तृणमूल ने अंडाल थाना पर प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन सौंपा. तृणमूल के जिला महासचिव सह पूर्व जिला परिषद कर्माध्यक्ष रूपेश यादव, यूथ तृणमूल के अंडाल […]
अंडाल : अंडाल थाना इलाके में अवैध शराब, गांजा बिक्री तथा जुआ अड्डा बंद करने एवं अवैध हथियारों की बरामदगी की मांग के समर्थन में बुधवार को यूथ तृणमूल ने अंडाल थाना पर प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन सौंपा. तृणमूल के जिला महासचिव सह पूर्व जिला परिषद कर्माध्यक्ष रूपेश यादव, यूथ तृणमूल के अंडाल प्रखंड अध्यक्ष पार्थ देवासी, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर कर्ष, सचिव हसन आलम, जिला सांगठनिक सचिव सौभिक रॉय आदि ने नेतृत्व किया.
प्रखंड अध्यक्ष श्री देवासी ने कहा कि अंडाल थाना इलाके में अवैध शराब, गांजा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जुआ अड्डों का संचालन हो रहा है. इलाके में अपराधियों ने अवैध हथियार छिपा रखे हैं.
ये हथियार संसदीय चुनाव को दौरान लाये गये थे. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अंडाल थाना प्रभारी पार्थ घोष ने कहा कि उन्होंने शीघ्र ही पदभार संभाला है. चार सूत्री मांगों का ज्ञापन मिला है. पुलिस इस दिशा में कार्रवाई करेगी. बीजेपी नेता सरोज मंडल ने कहा कि तृणमूल कर्मी ही अवैध कारोबार बंद कराने के लिए थाना में प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि उनकी ही सरकार है. पुलिस को पता है कि अवैध कारोबार कौन कर रहे हैं?