बर्नपुर : वार्ड संख्या 56 अंतर्गत हीरापुर रेल कॉलोनी इस्को यार्ड निवासी गंगा यादव का आठ वर्षीय पंकज यादव हाई टेनशन के टूटे तारों की चपेट में आकर झुलस गया. लोगो ने पंकज को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति की जानकारी दी.
इसके विरोध में हीरापुर रेल कॉलोनी यार्ड लोगो तथा बच्चे के परिजनो ने उसके इलाज का खर्च की मांग को लेकर न्यू टाउन जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे घंटो परिचालन बाधित रहा. पूर्व पार्षद मिलन मंडल, गंगा यादव, विशु माजी, कन्हाई मंडल, गणेश रूईदास, अमित चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे. सूचना पर पहुंची हीरापुर पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सडक से हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ गये.
पूर्व पार्षद मिलन मंडल के अनुरोध पर लोग सडक से हटकर कॉलोनी यार्ड मैदान बैठ गये. इस घटना की सूचना इंडिया पावर तथा आईएसपी के संबधित विभागो को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों का घेराव कर मुआवजे की मांग की. स्थानीय लोगो की मांग थी कि जब तक पीडित के इलाज का पूरा खर्च नहीं मिलता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. मिलन मंडल ने बताया कि इस इलाके से इंडिया पावर का हाई टेंनशन का तार इस्को में कारखाने में गया है.
गुरूवार की शाम को स्थानीय इलाके के बच्चे खेलने के लिये यार्ड वाले मैदान में गये. तार गिरने के कारण पास के गड्डे पर एक सुअर मर गया था. इस बात को नजरअंदाज कर पंकज खेलने के चक्कर में मैदान में चला गया. हाई टेनशन तार से उसका पैर लग गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर है. परिजनो ने बच्चे के इलाज के खर्च तथा मुआवजे की मांग की.