दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाटपाड़ा में पुलिस की तलाशी में करीब 60 बम मिले थे और अब दुर्गापुर सिटी में 18 बम मिलने की खबर है. बम निरोधक दस्ते ने खुले स्थान पर विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है.
West Bengal: After seizing 60 bombs from Bhatpara area in the North 24 Parganas district, police recovered 18 bombs in the Durgapur city yesterday. The bomb disposal squad destroyed the explosives at an isolated place pic.twitter.com/Y8FiWyQCGX
— ANI (@ANI) June 25, 2019
बमों के इस प्रकार से मिलने से यह साफ है कि अपराधिक तत्व इलाके में और हिंसा फैलाने के चक्कर में थे. यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भाटपाड़ा में दो लोगों की जान चली गयी थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे.
इलाके में बाहरी लोग प्रवेश नहीं कर पाएं इसके लिए घोषपाड़ा और कल्याणी हाईवे के पास महत्वपूर्ण क्रॉसिंग पर कई पुलिस पिकेट बनाने का काम किया गया है. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान इलाके में तैनात हैं. यहां चर्चा कर दें कि इस इलाके में स्थितियां लोकसभा चुनाव के दौरान से ही गंभीर हो गयी थीं जब चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया था.
अर्जुन सिंह ने बैरकपुर लोकसभा सीट से पूर्व टीएमसी सांसद और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पटखनी दी है. उस वक्त से सिंह पर तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने का आरोप लग रहा है.