सांकतोड़िया : कोल इंडिया में कार्यरत मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की प्रोन्नति रद्द हो सकती है. इसकी सूचना मिलते ही प्रोन्नत अधिकारियों में मायूसी छा गई है. इसमें ईसीएल के अधिकारी भी शामिल हैं. प्रोन्नत अधिकारियों का कहना है कि काफी दिनों के बाद प्रोन्नति मिली थी तो ख़ुशी की आग जगी थी.
Advertisement
प्रमोशन पाकर जीएम बने कई अधिकारियों की प्रोन्नति रद्द
सांकतोड़िया : कोल इंडिया में कार्यरत मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की प्रोन्नति रद्द हो सकती है. इसकी सूचना मिलते ही प्रोन्नत अधिकारियों में मायूसी छा गई है. इसमें ईसीएल के अधिकारी भी शामिल हैं. प्रोन्नत अधिकारियों का कहना है कि काफी दिनों के बाद प्रोन्नति मिली थी तो ख़ुशी की […]
परन्तु एक ही झटके में ख़ुशी छीन ली गई. उन्होंने कहा कि अब उन्हें कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही प्रोन्नति मिलेगी. कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी इकाईयों में कार्यरत मुख्य प्रबंधक स्तर के दर्जनों अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रोन्नति देते हुए 27 मार्च, 2019 को महाप्रबंधक बनाया गया था.
कोल इंडिया के इस निर्णय के खिलाफ कोयला अधिकारी वाणी सिंह राणा सहित अन्य अधिकारियों ने प्रबंधन पर वरिष्ठता की अनदेखी कर प्रोन्नति देने का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश के परिपालन में कोल इंडिया प्रबंधन ने प्रोन्नति आदेश को रद्द करते हुए कोर्ट के निर्णय के तहत प्रमोशन देने का फैसला किया है. कोल इंडिया के महाप्रबंधक पी) तृप्ति पी शॉ ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पदोन्नति पाने वाले कोयला अधिकारी सकते में आ गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement