23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया अंचल में पानी की भारी किल्लत

जामुड़िया : जमुड़िया बोरो अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पानी की भारी किल्लत होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी आते ही जमुड़िया क्षेत्र के विभिन्न इलाके में पानी की किल्लत दिखती है. जमुड़िया के वार्ड नंबर चार बाईपास इलाके में पानी पीने की भारी समस्या है. हालांकी समस्या […]

जामुड़िया : जमुड़िया बोरो अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पानी की भारी किल्लत होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी आते ही जमुड़िया क्षेत्र के विभिन्न इलाके में पानी की किल्लत दिखती है. जमुड़िया के वार्ड नंबर चार बाईपास इलाके में पानी पीने की भारी समस्या है. हालांकी समस्या को दूर करने के लिए बोरो ने टैंकर के माध्यम से पानी दी जाती है.

जामुड़िया बाईपास इलाका में पानी की समस्या को लेकर अक्सर 15-20 दिन के अंतराल में स्थानीय निवासी पानी की मांग को लेकर रास्ता अवरोध कर देते हैं. यह सिलसिला बीते कई वर्षों से चल रहा है, आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. यही हाल जादुडांगा, बलानपुर दामोदरपुर, मीठापुर में देखने को मिलती है.
बलंपुर के सिंहपाड़ा की स्थिति यह है कि लोगों को सड़क के किनारे मौजूद नल में पानी का प्रेशर ना होने के कारण गड्ढा खोदकर पानी लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं एक बाल्टी पानी के लिए एक घंटे तक लोगों को लाइन में लगना पड़ता है. जामुड़िया बाईपास मुस्लिम मोहल्ले की रेहाना खातून ने बताया कि पानी की भारी समस्या है.
सुबह होते ही लोग जहां अपने अपने कार्यों में जाते हैं वहीं हम लोग पीने की पानी के लिए घर से निकलते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद जो जामुड़िया के बोरो चेयरमेन भी हैं उनसे कहा गया है पर पानी की समस्या स्थाई रूप से नहीं मिट पाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी के कारण अक्सर लड़ाई भी होती है. निर्वाचन के समय सिर्फ सत्ता ही नहीं विरोधी दल भी आते हैं. उनसे भी पानी की गुहार लगाई जाती है पर हर बार सिर्फ वादा ही रह जाता है.
जमुरिया के वार्ड नंबर सात के पार्षद राखी कर्मकार का कहना है कि वार्ड में पानी के टैंकर से लोगों को जल आपूर्ति की जाती है. इस संबंध में जमुरिया बोरो चेयरमैन सेख शानदार का कहना है दरबार डांगा जल प्रकल्प का कार्य तेजी से चल रहा है एवं शीघ्र ही यह समस्या का समाधान होगा.
वहीं जमुरिया के लोगों का कहना है कि आसनसोल के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय जामुड़िया की होने के बावजूद समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से क्या कार्रवाई कर रहे हैं यह समझ में नहीं आ रहा है. दूसरी ओर पूर्ण शशि राय का कहना है पानी की समस्या का समाधान के लिए आसनसोल नगर निगम लगातार प्रयासरत है एवं शीघ्र ही समस्या की समस्या समाप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें