बांकुड़ा/ आद्रा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं. वह उन्हें दीदी कहते हैं, इस मायने में उनका थप्पड़ उनके लिए आशीर्वाद है. लेकिन यही थप्पड़ यदि उन्होंने सारधा सहित विभिन्न चिटफंड कंपनियों से जुड़े अपने पार्टी नेताओं को मारा होता, राज्य में सक्रिय रंगदारों को मारा होता तो शायद उन्हें बर्बादी के कगार पर नहीं पहुंचना पड़ता. मोदी ने ‘चुपचाप –कमल छाप’ का नारा दिया.
बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार, विष्णुपुर से उम्मीदवार सौमित्र खां के समर्थन में बांकुड़ा के कमलाडांगा तथा पुरुलिया के पार्टी प्रत्याशी ज्योतिर्मय महतो के समर्थन में पुरुलिया के सैनिक स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अपना संतान खो चुकी मां रो रही है, निर्दोषों के रक्त से माटी लाल हो चुकी है तथा राज्य के मानुष आतंक के साये में डर-डर के जी रहे हैं.