23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया: 105 बूथों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान

आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कुल 238 बूथों में से 105 बूथों पर 80 से 90 प्रतिशत के बीच मतदाताओं ने मतदान किया. संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा में पांडवेश्वर के बाद सबसे अधिक मतदान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में हुआ जो 77.54 प्रतिशत रहा. पांडवेश्वर विधानसभा […]

आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कुल 238 बूथों में से 105 बूथों पर 80 से 90 प्रतिशत के बीच मतदाताओं ने मतदान किया. संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा में पांडवेश्वर के बाद सबसे अधिक मतदान जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में हुआ जो 77.54 प्रतिशत रहा. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने भी मतदान में काफी उत्साह दिखाया है और कुल मतदाता में 74.35 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. सात विधानसभाओं में से दो रानीगंज और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र माकपा के कब्जे में है. मतदान के प्रति यहां मतदाताओं का उत्साह किसके प्रति रहा, इसका खुलास मतगणना के दिन 23 मई को होगा.
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,08,861 है. जिसमें 110167 पुरुष मतदाता, 98691 महिला मतदाता और तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 80.40 प्रतिशत की दर से कुल 88580 पुरुष और 74.35 प्रतिशत की दर से 73385 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान नहीं किया. यहां कुल 238 बूथों में से आठ बूथ पर 50 से 60 प्रतिशत के बीच, 36 बूथों पर 60 से 70 प्रतिशत के बीच, 96 बूथों पर 70 से 80 प्रतिशत के बीच, 105 बूथों पर 80 से 90 प्रतिशत के बीच और एक बूथ पर 90 से सौ प्रतिशत के बीच मतदान हुआ.
पुरुष से अधिक महिला मतदाता
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के शिरीषडांगा इलाके में स्थित बूथ संख्या 43 में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां कुल मतदाता 882 में 418 पुरुष और 464 महिला मतदाता हैं. इसी बूथ पर सबसे अधिक 92.17 प्रतिशत मतदान हुआ. 882 में कुल 813 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता 385 और महिला मतदाता 428 शामिल हैं. इसके साथ ही बूथ संख्या 48, 221 और 242 में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें