आसनसोल के पोलो ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने की जनसभा
कहा- पांच साल तक एसी में बैठे रहे सुप्रियो
आसनसोल : भाजपा राम के नाम पर वोट तो मांगती है, परंतु पांच वर्षों तक केंद्र में रहने के बावजूद भाजपा एक राम मंदिर तक नहीं बनवा सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावों के दौरान ही राम नाम जपती है. इसके बाद सब भुलकर चुप बैठ जाती है. आसनसोल में होनेवाले दंगों और अशांति के लिए सुश्री बनर्जी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए यहां शांति और भाईचारे बनाये रखने के लिए भाजपा को वोट न देने की अपिल की. उन्होंने दावा किया कि 34 वर्ष तक सत्ता में रही माकपा को जड़ से हटा दिया. अब वह भाजपा को पूरे देश से मिटा देंगी. ये बातें आसनसोल के पोलो ग्राउंड में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहीं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत सात वर्षों में बंगाल में किये गये विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनवाते हुए आसनसोल संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुनमुन सेन को वोट देने की अपिल की. केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी को बड़ी विफलता बताया और इसे देश के लिए बड़ा नुकसान बताया.
भाजपा के विरोध करनेवाले दलों के नेताओं के पीछे इनकम टैक्स, इडी व सरकारी संस्थाओं के माध्यम से परेशान करने का आरोप लगाया. भाजपा ने देशवासियों से उनके खाते में 15 लाख रुपये देने और विदेशों से काला धन वापस लाने का वादा पूरा करने में विफल रही. उलटे नोटबंदी के नाम पर लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आसनसोल शहर को एक हिंदुस्तान बताते हुए कहा कि यहां सभी धर्म, जाति, भाषा के लोग एक साथ मिल कर रहते हैं.
विगत पांच वर्षों में पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा आसनसोल के विकास और नागरिकों के समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार का योगदान न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री सुप्रियो आसनसोलवासियों की समस्या को समाधान करने के स्थान पर पांच वर्षों तक दिल्ली में जाकर एसी कमरे में समय व्यतीत करते रहे. उन्होंने वादा किया कि 2019 में आसनसोल से तृणमूल उम्मीदवार मुनमुन सेन के जीतने के बाद वह इसी पोलो ग्राउंड में आसनसोलवासियों के साथ जीत का जश्न मनायेंगी.
इसके पूर्व, रानीगंज के सेआरसोल राजबाड़ी मैदान में मुख्यमंत्री की जनसभा मुनमुन के समर्थन में हुई थी. वहां उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि भाजपा के दो भाई जोगाई तथा मधाई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरे देश से उखाड़ फेंकना होगा, लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि किसी भी कीमत पर भाजपा को वोट नहीं देना है.