बर्दवान-दुर्गापुर, पूर्व बर्दवान संसदीय क्षेत्रों के प्रार्थी, मंत्री रहे शामिल
Advertisement
ममता ने बर्दवान शहर में किया रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम
बर्दवान-दुर्गापुर, पूर्व बर्दवान संसदीय क्षेत्रों के प्रार्थी, मंत्री रहे शामिल सुरक्षा घेरा तोड़ कर अभिनंदन किया सड़क किनारे खड़ी जनता का पानागढ़ / बर्दवान : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल प्रार्थियों तथा राज्य के मंत्रियों के साथ बर्दवान नगरपालिका मैदान से उत्सव मैदान तक रोड शो किया. पुलिस की कड़ी […]
सुरक्षा घेरा तोड़ कर अभिनंदन किया सड़क किनारे खड़ी जनता का
पानागढ़ / बर्दवान : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल प्रार्थियों तथा राज्य के मंत्रियों के साथ बर्दवान नगरपालिका मैदान से उत्सव मैदान तक रोड शो किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. हालांकि सुश्री बनर्जी पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ कर सड़क किनारे खड़ी हजारों की भीड़ से हाथ मिलाने से स्वयं को नहीं रोक पायीं.
एक के बाद एक लगातार कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री बर्दवान शहर पहुंचीं. बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से प्रार्थी सांसद ममताज संघमित्रा तथा पूर्व बर्दवान संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी और सांसद सुनील कुमार मंडल, पार्टी के जिला पर्यवेक्षक सह मंत्री अरूप विश्वास, तृणमूल जिलाध्यक्ष सह मंत्री सपन देवनाथ आदि शामिल थे. इस दौरान शहर के लोगों तथा तृणमूल समर्थकों ,कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़क के दोनों तरफ खड़ी थी. पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में मतदान की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement