पानागढ़ : रामपुरहाट से हावड़ा जा रही डाउन मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर ट्रेन करीब 20 मिनट तक दुबराजपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. इसका मुख्य कारण टिकट कटाने के लिए समय पर पहुंचे रेल यात्रियों को एक ही काउंटर खुला रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने के वक्त टिकट नहीं ले पाने को लेकर ट्रेन को करीब 20 मिनट तक प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा.
यात्रियों का आरोप है कि उक्त स्टेशन पर मौजूद एक ही टिकट काउंटर होने के कारण हावड़ा जाने के लिए एक ही ट्रेन होने के कारण यात्रियों की काफी भीड़ हो जाती है. रेलवे प्रशासन से टिकट काउंटर खोलने तथा ट्रेनों को बढ़ाने की मांग व्यवसायी संगठन तथा यात्रियों ने की है.
इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. यात्रियों का कहना है कि एक ही काउंटर से टिकट दिए जाने के कारण काफी विलंब होता है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ काफी थी, बाध्य होकर 20 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा गया.