छह घायल पथ अवरोध, पुलिस के साथ झड़प, उत्तेजना
Advertisement
बीरभूम : तीन वाहनों की टक्कर में दो की मौत
छह घायल पथ अवरोध, पुलिस के साथ झड़प, उत्तेजना पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी बोलपुर के मध्य डालिया मोड़ पर सोमवार को एक के बाद एक तीन वाहनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल छह लोगों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी बोलपुर के मध्य डालिया मोड़ पर सोमवार को एक के बाद एक तीन वाहनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल छह लोगों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना के बाद लोगों ने पथावरोध कर जमकर हंगामा किया. कई वाहनों पर तोड़फोड़ की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस को पहले स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया, बाद में सिउड़ी पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.
सोमवार दोपहर दो बजे के करीब सिउड़ी तथा बोलपुर के मध्य डालिया मोड पर तीव्र गति से आ रही एक कार व चावल लदी ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसी बीच एक अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चावल लदा वाहन अनियंत्रित होकर जलाशय में पलट गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है.
मृतकों में एक चालक तथा एक यात्री बताया गया है जबकि 6 लोग क्षतिग्रस्त कार में फंसे गये थे. लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला और सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया तथा इस दुर्घटना के पीछे पुलिस का हाथ बताया. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर शवों को सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement