आसनसोल : भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर वर्तमान अभिनंदन की घर वापसी पर आसनसोल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को जश्न मनाया गया. पार्टी कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर तिलक लगाया तथा भारत माता की जय के नारे लगाये. उत्साहित कर्मियों ने राहगिरों, वाहन चालकों, स्थानीय लोगों के बीच मिठाई और लड्डू का वितरण किया.
वरिष्ठ नेता एसएन लांबा ने कहा कि बहादुर अभिनंदन की देश वापसी से खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुटनीतिक रणनीति और सूझ-बूझ के कारण ही अभिनंदन को दो दिनों में ही पाकिस्तान ने रिहा कर दिया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के शंकर चौधरी, पार्षद भृगु ठाकुर, राम अधिकारी, कुंदन ठाकुर, सुनील सिंह, बबलू विश्वास, विनोद साव, अभिषेक विश्वकर्मा, सुभाष दास आदि उपस्थित थे.