11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलानदिघी में वैन व ट्रक में टक्कर, 10 घायल

ओवरटेक करने में पत्थर लदे ट्रक ने मारी वैन को टक्कर 10 स्कूली बच्चे घायल, प्रतिवाद में ग्रामीणों का सड़क जाम पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित घटकडांगा के पास शिवपुर रोड पर बुधवार को वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन में सवार 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गई. दुर्घटना के बाद […]

ओवरटेक करने में पत्थर लदे ट्रक ने मारी वैन को टक्कर

10 स्कूली बच्चे घायल, प्रतिवाद में ग्रामीणों का सड़क जाम
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित घटकडांगा के पास शिवपुर रोड पर बुधवार को वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन में सवार 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गई. दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया तथा उसमें आग लग गयी. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम किया. पुलिस ने घायलों को मलानदिघी स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को मुक्त कर दिया गया. जिला तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने घायलों से मुलाकात की.
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सड़क पर पुलिस की जबरन वसूली से तंग आकर डंपर तथा ट्रक तीव्र गति से आवागमन करते हैं. बुधवार को भी पुलिस की जबरन वसूली से बचने के लिए ट्रक तीव्र गति से जा रहा था. ओवरटेक करने के दौरान उक्त वैन से टकरा गया. वैन में सवार 10 स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गई. ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई. दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया.
ट्रक चालक फरार हो गया. वैन सरस्वती गंज तथा विष्णुपुर से छात्र-छात्राओं को लेकर कांकसा के ही दोमडा रामकृष्ण सेवा आश्रम जा रही थी. घायलों में मौमिता साहा, सुदीप्ता पाल, स्नेहाशील साहा, त्रिशान पात्र, राजेन्द्रनाथ बनर्जी, शांतनु राय, चालक दिलीप बागदी शामिल हैं. इनमें से कुछ स्टूडेंट्सों को मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें