17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल सुप्रियो को प्रत्याशी घोषित किया

संसदीय चुनाव में पिछली बार से अधिक शानदार जीत का किया दावा उनके विकास कार्य को पूरे देश के सांसदों के लिए बताया अनुकरणीय कहा- नरेन्द्र मोदी की लहर में ध्वस्त होंगे तृणमूल प्रार्थियों के सभी किले आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल चुनावी संयोजक मुकुल राय ने आगामी संसदीय चुनाव में आसनसोल […]

संसदीय चुनाव में पिछली बार से अधिक शानदार जीत का किया दावा

उनके विकास कार्य को पूरे देश के सांसदों के लिए बताया अनुकरणीय
कहा- नरेन्द्र मोदी की लहर में ध्वस्त होंगे तृणमूल प्रार्थियों के सभी किले
आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल चुनावी संयोजक मुकुल राय ने आगामी संसदीय चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र से स्थानीय सांसद सह भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित निजी होटल के सभागार में संसदीय क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को दावा किया कि इस चुनाव में उनकी जीत पिछली जीत से भी बड़ी होगी.
सनद रहे कि श्री सुप्रिय ने वर्ष 2014 में तृणमूल प्रत्याशी दोला सेन को 70 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. उस समय श्री रॉय ने तृणमूल की कमान संभाल रखी थी. सम्मेलन को श्री सुप्रिय ने भी संबोधित किया. क्षेत्र के 332 शक्ति केंद्रों के प्रमुख शामिल हुए.
श्री राय ने कहा कि पूरे देश सहित पश्चिम बंगाल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है. इस लहर में तृणमूल प्रत्याशियों के ख्याली किले ताश के पत्ते की तरह बिखर जायेंगे. उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन में सांगठनिक मुद्दों, संगठन को मतबूत बनाने, केंद्र प्रमुखों को चुनाव संबंधी तैयारियों, दायित्वों के आवंटन और लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गयी. उन्होंने खुद को हिंदू परिवार का बेटा बताते हुए सभी धर्मों के प्रति समान रूप से श्रद्धा भाव रखने का दावा किया.
उन्होंने कहा कि सांसद सह राज्यमंत्री श्री सुपिय ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र में विगत पांच सालों में रिकॉर्ड विकास कार्य किया है. कर्मियों की संख्या सीमित होने के बाद भी सभी कर्मी पूरी तरह से अनुशासित रहे. इनके सहयोग से ही लगातार विकास कार्य किये गये. उनके विकास कार्य देश के अन्य सांसदों केलिए अनुकरणीय हैं. उन्होंने कहा कि श्री सुप्रिय ने आसनसोल के विकास के हर प्रयास किये हैँ.
चुनावों में कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए श्री राय ने कहा कि तृणमूल के नेता वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पंचायत चुनावों में तृणमूल के शासनकाल में 100 लोगों ने जान गंवा दी. उन्होंने बंगाल के मतदाताओं को चुनाव आयोग पर विश्वास बनाये रखने को कहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करायेंगा.
राज्यमंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि श्री रॉय कुशल राजनीतिज्ञ और कुटनीतिज्ञ होने के कारण राजनीति की हर नब्ज पकड़ने की महारथ रखते हैं. इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भलीभांति जानती और स्वीकार करती हैं. इस संसदीय चुनाव में भाजपा प्रार्थियों को उनके अनुभव तथा दक्षता का पूरा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि श्री राय बंगाल के चुनावी गणित को भलीभांति जानते हैँ.
भाजपा के जिला प्रभारी अरविंद मेनन, जोनल ऑब्जर्वर विश्वप्रिय राय चौधरी, पर्यवेक्षक निर्मल कर्मकार, जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, भाजपा के जोनल विस्तारक दिनेश सिंह, वरिष्ठ नेता एसएन लांबा, जिला महासचिव अपूर्व हाजरा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय आदि उपस्थित थीं.
सम्मेलन में शामिल होने से पहले श्री राय ने शनिवार की सुबह कालीपहाड़ी स्थित घाघरबुड़ी मंदिर में श्री सुप्रिय के नाम से पूजा अर्चना की और उनके भारी मतों से विजयी होने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें