चालू वित्त वर्ष में सीआएल के समक्ष 610 मिलियन टन प्रोडक्शन का लक्ष्य
Advertisement
कोयला उत्पादन, डिस्पैच में 16 फीसदी का ग्रोथ
चालू वित्त वर्ष में सीआएल के समक्ष 610 मिलियन टन प्रोडक्शन का लक्ष्य बीसीसीएल, एमसीएल को छोड़ अन्य सभी कंपनियों की स्थिति दिख रही बेहतर आसनसोल : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने चालू वित्तीय वर्ष के 31 जनवरी तक कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. कंपनी की […]
बीसीसीएल, एमसीएल को छोड़ अन्य सभी कंपनियों की स्थिति दिख रही बेहतर
आसनसोल : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने चालू वित्तीय वर्ष के 31 जनवरी तक कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. कंपनी की सिर्फ दो अनुषंगी कंपनियां- बीसीसीएल एवं एमसीएल को छोड़ शेष कंपनियों का प्रोडक्शन ग्रोथ पॉजिटिव है. इनमें इसीएल सबसे अग्रणी बनी हुई है.
31 जनवरी तक कोल इंडिया ने कुल 469.65 मिलियन टन उत्पादन किया, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 440.60 मिलियन टन उत्पादन हुआ था. मतलब गत वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी उत्पादन अधिक किया गया है. इसीएल ने चालू वित्त वर्ष के 31 जनवरी तक 38.09 मिलियन टन, बीसीसीएल ने 24.45 मिलियन टन, सीसीएल ने 48.51 मिलियन टन, एनसीएल ने 83.87 मिलियन टन, डब्ल्यूसीएल ने 38.24 मिलियन टन, एसइसीएल ने 124.33 मिलियन टन, एमसीएल ने 111.61 मिलियन टन तथा एनइसी ने 0.55 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन किया.
गत वर्ष की तुलना में इसीएल ने 16.5 फीसदी, सीसीएल ने 13.0 फीसदी, एनसीएल ने 10.1 फीसदी, डब्ल्यूसीएल ने 16.1 फीसदी, एसइसीएल ने 7.3 फीसदी, एनइसी ने 9.5 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. वहीं बीसीसीएल का 4.0 तथा एमसीएल का 2.1 फीसदी निगेटिव ग्रोथ है. जनवरी में कोल इंडिया ने 57.20 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है, जबकि गत वर्ष जनवरी में 56.68 मिलियन टन उत्पादन हुआ था.
डिस्पैच में 4.6 फीसदी का ग्रोथ
कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष के 31 जनवरी तक कुल 497.04 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 475 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच हुआ था. मतलब डिस्पैच में 4.6 फीसदी का पॉजिटिव ग्रोथ है. इसीएल ने 31 जनवरी तक 39.78 मिलियन टन, बीसीसीएल ने 27.33 मिलियन टन, सीसीएल ने 55.16 मिलियन टन, एनसीएल ने 84.70 मिलियन टन, डब्ल्यूसीएल ने 44.88 मिलियन टन, एसइसीएल ने 128.20 मिलियन टन, एमसीएल ने 116.44 मिलियन टन, एनइसी ने 0.54 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.
31 जनवरी तक डिस्पैच में इसीएल ने 16.8 फीसदी, बीसीसीएल ने 1.5 फीसदी, सीसीएल ने 0.2 फीसदी, एनसीएल ने 6.4 फीसदी, डब्ल्यूसीएल ने 12.7 फीसदी, एसइसीएल ने 2.5 फीसदी, एमसीएल ने 2.2 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. एनइसी का 10.9 फीसदी निगेटिव ग्रोथ है. चालू वित्त वर्ष के जनवरी माह में कोल इंडिया ने कुल 52.44 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. गत वर्ष इस अवधि तक 53.67 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया गया था.
हड़ताल से एमसीएल में पड़ा असर
जनवरी माह में कोल इंडिया मुख्यालय में सीएमडी मीट की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन अनिल कुमार झा ने कहा था कि राज्यों की वर्तमान विधि-व्यवस्था से कोयला उत्पादन पर असर पड़ रहा है. कोयला कंपनियों में आये दिन यह समस्या हो रही है. महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) में दोदिवसीय हड़ताल से 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन पर असर पड़ा है. बैठक में इसे पूरा करने पर विचार किया गया था.
जिसके बाद इसीएल को लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन करने को कहा गया. कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक विनय दयाल के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 610 मिलियन टन है. लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. मौजूदा समय में कोल इंडिया को प्रोडक्शन ग्रोथ सकारात्मक है. बीसीसीएल की स्थिति ठीक नहीं है. 42.5 मिलियनटन उत्पादन का लक्ष्य घटाकर 33 मिलियन टन किया गया है. बीसीसीएल को प्रतिदिन 1.35 लाख टन कोयला उत्पादन की आवश्यकता है, पर हो नहीं पा रहा है.
डेढ़ माह में 120 मिलियन टन उत्पादन की संभावना
चालू वित्त वर्ष के समापन में डेढ़ माह से भी कम का समय रह गया है. फरवरी व मार्च को मिलाकर कोल इंडिया करीब 120 मिलियन टन कोयला उत्पादन करेगा. जनवरी तक 469 मिलियन कोयला उत्पादन किया गया है. इसमें करीब 120 मिलियन टन जोड़ने पर 589 मिलियन टन इस वर्ष कोयला उत्पादन होने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement