बागडोगरा : इलाज के दौरान गाय के मर जाने के बाद एक पशु चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई है. इस सिलसिले में 2 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है. बेचारे पशु चिकित्सा पदाधिकारी इतने डरे हुए हैं कि वह विधाननगर छोड़कर शिव मंदिर में शरण लिए हुए हैं. यह घटना विधाननगर में घटी है.
आरोप है कि विधाननगर के रहने वाले हरेन सरकार अपने बेटे जीतेन सरकार के साथ अपने बीमार गाय की चिकित्सा कराने यहां आए थे. इसी क्रम में गाय की मौत हो गई. आरोप है कि उसके बाद दोनों भड़क गए और पशु चिकित्सा पदाधिकारी शिवप्रसाद गड़ाई की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वह घायल भी हो गए. उन्होंने इस सिलसिले में दोनों आरोपियों के खिलाफ विधान नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.